Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली है. रात 9:30 तक आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है और 5 अन्य सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के 33 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं और 2 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा था. जिसका फायदा पार्टी को मिला. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.'' छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.
दरअसल वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम से आहत बीजेपी इस चुनाव से एक वर्ष पहले तक लगभग बिखरी हुई नजर आ रही थी और विधानसभा के उपचुनावों तथा स्थानीय निकायों में हार ने पार्टी को और भी निराश कर दिया था. लेकिन चुनाव से कुछ माह पहले प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार प्रवास ने यहां बीजेपी को संजीवनी प्रदान कर दी.
ये भी पढ़ें:-
तीन राज्यों में हारने वाली कांग्रेस के लिए सांत्वना पुरस्कार बना तेलंगाना
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे. राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं. यानी जनता ने चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों पर इस बार भरोसा जताया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से भाजपा के विजय बघेल से 2470 मतों से आगे हैं.
सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भाजपा के खिलावन साहू से 1919 मतों से तथा चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा के विनायक गोयल से 5579 मतों से पीछे हैं
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है. छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है...यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट पर अब पीछे हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी से आगे थी और बीच में लगा कि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. लेकिन बाद में बीजेपी ने अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली. यहां की 90 में से 53 सीट पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है: भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह
पांचवें दौर की गिनती के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 26854 वोट मिले हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 54 सीटों से आगे चल रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी नेता विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पाटन सीट पर अब भूपेश बघेल आगे हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..."
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट पर पीछे हो गए हैं और इस सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल ने 484 वोटों से बढ़त बना ली है.
कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण सीट पर पीछे हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है. पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है."
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट पर पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 57 और बीजेपी 33 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार कांग्रेस- 55, बीजेपी-34 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीएसपी शून्य पर है.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस 54 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाई हुई है और 52 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबिक बीजेपी 31 सीटों पर आगे है.
मतगणना के शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 38 और बीजेपी 29 सीट पर आग चल रही है.
बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनंदगांव सीट पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में पाटन सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "आज जनादेश का दिन है. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। "
राज्य में मुख्य मुकाबला जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच है, वहीं बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस संभाग की कुछ सीटों पर अजीत जोगी की पार्टी और बसपा का प्रभाव है. आम आदमी पार्टी भी इस संभाग में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.
चुनाव परिणाम पर छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने कहा, "प्रदेश में हमने 75 पार जाने का नारा लेकर काम किया है तो हम 75 पार जाएंगे और हमारी सरकार पूरी मजबूती से यहां बनेगी."
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (भानुप्रतापपुर सीट) भी शामिल हैं.
राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला रविवार को होगा.
मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं.
रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी.
वोटों की गिनती पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने वाली होती है या हारती है थो आरोप लगाती है. कभी EVM पर सवाल उठाते हैं कभी संविधान बदलने की बात करते हैं, कभी कुछ ...
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के अनुसार प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी तथा डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी.
राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.