Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मिजोरम में 77% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
छत्तीसगढ़ में कई दिग्गजों का भविष्य मतपेटी में बंद हो गया. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं. यहां पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. वहीं दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई.
मिजोरम में भाजपा और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.
मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. पहले चरण में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मिजोरम में 77% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोटिंग का समय खत्म, जो मतदान केंद्र परिसर के अंदर हैं, वे लोग ही अब करेंगे मतदान
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान जारी है. मिजोरम में 3 बजे तक 68 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 58.9 प्रतिशत मतदान हुआ.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, जिसमें कुछ जवान घायल हुए हैं.
ओरछा पुलिस स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं. इलाके की तलाशी की जा रही है. सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सैतुल में शुरुआती चार घंटों में सबसे कम 26.15 प्रतिशत, आइजोल में 29.62 प्रतिशत और लुंगलेई में 30.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मिजोरम के 11 जिलों में लॉन्गतलाई में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक लॉन्गतलाई में 39.88 प्रतिशत, खौझौल में 36.98 प्रतिशत और सेरचिप में 36.86 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में आयोजित रैली में कहा कि जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तब उसकी सोच थी कि आदिवासियों के लिए पैसा खर्च करना बर्बादी है.
मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जीत हासिल करने और त्रिशंकु विधानसभा न होने का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन नहीं हैं और केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उसका समर्थन ''मुद्दा-आधारित'' है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे.",
मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 12.80% मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया.
छत्तीसगढ़ चुनाव | सुकमा: नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है.
मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमार से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है.
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
मिजोरम चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
छत्तीसगढ़ में हो रहे मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में से 200 'संगवारी' मतदान केंद्र है. जिनका प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां महिलाएं निर्णायक भूमिका में हैं. इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है.
छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने कहा, "सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे। मेरा मानना है कि हमारे पास बहुमत होगा."
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.
छत्तीसगढ़-मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं.
मिजोरम में चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है. चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
मिजोरम में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.