छत्तीसगढ़ : सूरजपुर के ओडगी में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत, बाघ भी गंभीर रूप से घायल

घायलों को तत्काल ओडगी अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के ओडगी इलाके में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के ओडगी इलाके में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है. दरअसल, घटना ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव की है.

सुबह लगभग 6:00 बजे गांव के ही समयलाल, रायसिंह और कैलाश गांव से लगे जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए हुए थे. तभी अचानक बाघ ने उन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें समयलाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रायसिंह और कैलाश गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को तत्काल ओडगी अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी स्थिति को देखते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

दोनों ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान जिले की कलेक्टर भी मौके पर पहुंचकर घायलों को देखने पहुंचीं. वहीं बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अपने बचाव में बाघ पर टांगी से हमला कर दिया, जिसमें बाघ भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. फिलहाल बाघ गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वन विभाग की टीम उसके रेस्क्यू की तैयारी कर रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल की टिप्पणी फौजदारी अपराध नहीं : अदालत
सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी से दो टूक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल