लोक आस्था का महापर्व छठ आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. आज सोमवार को इस पर्व का तीसरा दिन है, जब व्रती महिलाएं शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी.
कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि आज 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 06:04 बजे से शुरू होकर कल 28 अक्टूबर सुबह 07:59 बजे तक रहेगी। सूर्य का उदय 06:30 बजे और अस्त 05:40 बजे होगा। इसी समय लाखों श्रद्धालु नदी और तालाबों के किनारे छठी मैया की पूजा-अर्चना करेंगे.
बिहार में छठ न सिर्फ आस्था का पर्व है, बल्कि इस बार चुनावी मौसम ने इसमें राजनीति का रंग भी जोड़ दिया है. विधानसभा चुनाव के कारण कई उम्मीदवार घाटों पर पहुंच रहे हैं और श्रद्धालुओं से जनसंपर्क साध रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कर सकें.
LIVE UPDATES:
अमित शाह ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करे. छठी मईया की कृपा सभी पर बनी रहे. जय छठी मईया!"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे."
छठ पूजा के दौरान भारी जाम की आशंका के चलते दिल्ली में यातायात प्रतिबंध
अगले दो दिनों में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया.
यातायात पुलिस की ओर से जारी यात्रा परामर्श के मुताबिक, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा घाटों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है, लिहाजा लोगों को घाटों के पास जाने से बचने और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
किस शहर में कब होगा सूर्यास्त यहां जानिए
मुंबई में सूर्यास्त का समयशाम 06 बजकर 08 मिनट
पश्चिम बंगाल में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 04 मिनट
लखनऊ में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 27 मिनट
आगरा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 38 मिनट
बेंगलुरु में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 55 मिनट
बिहार में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 11 मिनट
दिल्ली में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट
नोएडा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट
गोरखपुर में सूर्यास्त का समय शाम 05 बजकर 18 मिनट
चैन्नई में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 44 मिनट














