16 minutes ago
नई दिल्ली:

चार दिन तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से हो गई है. 25 अक्टूबर को नहाय खाय है और इसके अलगे दिन खरना होगा. तीसरे दिन यानी कि सोमवार को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इस दौरान व्रती महिलाएं पवित्र नदी या तालाब में स्नान कर पूरी शुद्धता से व्रत शुरू करती हैं. इस दिन व्रती सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. घाट पूजा के लिए सजकर तैयार हैं. छठ पूजा से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.

ये भी पढ़ें- धर्म से परे केवल आस्था का पर्व क्यों कहा जाता है छठ

LIVE UPDATES...

Oct 25, 2025 05:01 (IST)

खरना के दिन रखा जाता है निर्जला उपवास

खरना के दिन व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं. शाम को मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से खाना पकाया जाता है. गुड़ की खीर और घी की रोटी से प्रसाद बनाकर सूर्य देव की पूजा के बाद इसे ग्रहण किया जाता है.

Oct 25, 2025 04:59 (IST)

नहाय खाय-छठ पूजा का आज पहला दिन

छठ पूजा का आज पहला दिन है. व्रत की शुरुआत नहाय खाय के साथ की जा रही है. व्रती महिलाएं पवित्र नदी में स्नान करने के बाद व्रत रखेंगी और सात्विक भोज करेंगी.

Oct 25, 2025 02:30 (IST)

दिल्ली: मंत्री आशीष सूद ने किया महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 

जनकपूरी विधानसभा में और पूरे पश्चिमी दिल्ली में सेकेंडों घाट हैं. जनकपूरी विधानसभा के 31 घाटों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने समय से पहले इन सभी घाटों पर निर्माण कार्य को पूरा किया. हमारी सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए ये घाट सीएम के निर्देश पर समय पर तैयार किए जा रहे हैं ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो.

Oct 25, 2025 02:28 (IST)

छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार तैयार- मेयर राजा इकबाल सिंह

छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम एक होकर काम कर रहे हैं.  हमारा मानना है कि पवित्र छठ के त्योहार में घाट साफ सुथरे होने चाहिए. लाखों लोग आएंगे. वहां किसी भी तरह की गंदगी ना हो और किसी को परेशानी ना हो तो इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.

Oct 25, 2025 02:26 (IST)

अयोध्या में छठ पूजा को लेकर कराई जा रही घाटों की सफाई

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छठ पूजा की तैयारियों पर नगर आयुक्त जयंत कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई कराई जा रही है. शौचालय की व्यवस्था बनाई जा रही है.

Oct 25, 2025 01:40 (IST)

छठ पूजा का तीन दिन का कार्यक्रम जानें

छठ पूजा का 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक का पूरा कर्यक्रम जानें

  • 25 अक्टूबर- नहाय खाय (पहला दिन)
  • 26 अक्टूबर-खरना (दूसरा दिन)
  • 27 अक्टूबर- संध्या अर्घ्य (तीसरा दिन)

Advertisement
Oct 25, 2025 01:38 (IST)

नहाय खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत

छठ पूजा की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ हो गई, जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking News: पुलिस अधिकारी ने 4 बार किया बलात्कार! महिला डॉक्टर की मौत, वर्दी पर दाग!