21 days ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. छठ पूजा के मौके पर सूर्य देवता की उपासना की जाती है और यह पूरे देश, विशेष तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.''

मोदी ने मशहूर गायक शारदा सिन्हा का एक गाना भी साझा किया, जिनके दिल को छू लेने वाले गानों से त्योहार का जोश और बढ़ जाता है। मोदी ने कहा कि वह शुक्रवार को बेगूसराय में थे, जिस जगह से सिन्हा का एक आत्मीय रिश्ता था. मोदी ने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है. इस पावन अवसर पर छठ के घाटों पर जो दृश्य दिखाई देता है, उसमें पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा होती है. छठ की प्राचीन परंपरा का हमारे समाज पर बहुत गहरा प्रभाव रहा.''

ये भी पढ़ें- धर्म से परे केवल आस्था का पर्व क्यों कहा जाता है छठ

LIVE UPDATES...

Oct 25, 2025 15:02 (IST)

झारखंड: छठ पूजा के अनुष्ठान की तैयारियों के बाद नदी में नहाने गये दो किशोर डूबे

झारखंड के साहिबगंज जिले में बासकोला घाट पर छठ पूजा के अनुष्ठान की तैयारी करने के बाद गंगा नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूब कर मौत हो गयी.  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह घटना शुक्रवार शाम को हुई जब संजय चौधरी (17) और ओम महालदार (14) रिवर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत तालझारी प्रखंड में घाट पर 'अर्घ्य' (छठ त्योहार से जुड़ी एक रस्म) की तैयारी करने गए थे.

रिवर पुलिस थाने के प्रभारी लव कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'तीन किशोर घाट पर आए थे, और अनुष्ठान की तैयारी करने के बाद उन्होंने नदी में नहाने का फैसला किया। स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को बचा लिया जबकि दो अन्य डूब गए.’’

Oct 25, 2025 14:35 (IST)

Chhath Puja: कौन हैं छठी मइया, कैसे शुरू हुई छठ पूजा, सूर्य को अर्घ्‍य देने के पीछे क्‍या है कहानी?

Chhath Puja Story: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. हर साल बिहार, पूर्वांचल समेत देश और विदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में श्रद्धा और निष्‍ठा के साथ छठ महापर्व मनाया जाता है. लोक-आस्‍था के महापर्व छठ की महिमा अपरंपार मानी जाती है. मान्‍यता है कि छठी मइया, परबैतिन (पर्व करने वाले) और उनके परिवार की मनोकामनाएं पूर्ण करती है. बिहार-यूपी में तो लाेग छठी मइया के बारे में खूब जानते हैं, लेकिन बहुत से लोग छठी मइया के बारे में बहुत नहीं जानते. बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि बाकी देवियों के बारे में तो वो जानते हैं लेकिन ये 'छठी मइया' कौन हैं, कैसे छठ पूजा की शुरुआत हुई और सूर्य देवता से छठ का आखिर कैसा संबंध है?

Oct 25, 2025 13:56 (IST)

छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कामना की कि सभी लोग स्वस्थ, सुख और समृद्धि का जीवन पाएं और यह महान परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी जारी रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा, "आप सभी पर छठी माता की कृपा बनी रहे. परिवार के लिए कठिन व्रत रखने वाली माताओं और बहनों को मेरी तरफ से विशेष मंगलकामनाएं. जय छठी माता."

उन्होंने कहा, "छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है. सूर्य उपासना के माध्यम से यह हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है. यह पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है.छठी मइया की कृपा से व्रती अपने संकल्प में सफल हों."

Oct 25, 2025 11:53 (IST)

छठ शुद्धता और पवित्रता का महापर्व: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "छठ शुद्धता और पवित्रता का महापर्व है. जिसका शरीर शुद्ध होता है, उसका मन शुद्ध होता है... हम सभी को छठ की शुभकामनाएं देते हैं. आपस में सभी का मिलन हो. हम जातिवाद से उठकर मानववाद को लेकर चले ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके..." 

Oct 25, 2025 11:28 (IST)

"हमारे लिए यह लोक आस्था का पर्व": दिल्ली भाजपा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमारे लिए यह लोक आस्था का पर्व है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखा और साजिश की थी. AAP ने इतने सालों से यमुना के तट पर पूजा नहीं होने दी थी. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री भाजपा की रेखा गुप्ता हैं इसलिए यह प्रतिबंध अब खत्म हो गया है... दिल्ली की सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि पूर्वांचल के भाई-बहनों को कोई असुविधा न हो..."

Oct 25, 2025 10:57 (IST)

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दी छठ पूजा की बधाई

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अपने 'एक्स' संदेश में छठ पूजा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया. उन्होंने लिखा, "नहाय-खाय से आरंभ हुआ सूर्योपासना का महापर्व छठ, शुद्धता, अनुशासन और आत्मसंयम की साधना है. बिहार की लोकसंस्कृति ने इस पर्व में वह जीवन-दर्शन रचा है, जहां प्रकृति और श्रद्धा एक सूत्र में बंधे हैं. नहाय-खाय की इस पावन बेला पर छठी मईया सभी परिवारों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें." उन्होंने आगे कहा कि सूर्यदेव अपनी ऊर्जा से भारत को नई ज्योति दें और यह लोकपरंपरा पूरे देश को एकता, अनुशासन और स्वावलंबन का मार्ग दिखाती रहे.

Advertisement
Oct 25, 2025 10:09 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. छठ पूजा के मौके पर सूर्य देवता की उपासना की जाती है और यह पूरे देश, विशेष तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.’’

मोदी ने मशहूर गायक शारदा सिन्हा का एक गाना भी साझा किया, जिनके दिल को छू लेने वाले गानों से त्योहार का जोश और बढ़ जाता है. मोदी ने कहा कि वह शुक्रवार को बेगूसराय में थे, जिस जगह से सिन्हा का एक आत्मीय रिश्ता था.

Oct 25, 2025 09:20 (IST)

छठ महापर्व पर पटना प्रशासन की विशेष पहल, घर बैठे मिलेगा गंगाजल

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. इस बार जिन श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचने में कठिनाई होगी, उनके लिए प्रशासन ने एक विशेष सुविधा की घोषणा की है. अब श्रद्धालु जिला कंट्रोल रूम या नगर निगम में फोन करके गंगाजल अपने घर तक मंगा सकते हैं. नगर निगम की यह पहल उन लोगों के लिए राहत भरी साबित होगी जो अपने घरों की छतों या पार्कों में बने कृत्रिम तालाबों में छठ पूजा करने जा रहे हैं और गंगा घाट पर न पहुंच पाने का मलाल महसूस कर रहे हैं.

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर शनिवार को आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष प्रसार, जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

सभी अधिकारियों ने बिहारवासियों और विशेषकर पटना निवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 108 गंगा घाट हैं, जिनमें से 6 घाट खतरनाक घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 7 घाट अनुपयोगी हैं, जिन पर पूजा करने की सख्त मनाही है. 13 घाट असुरक्षित माने गए हैं, जबकि शेष घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक टीमें तैनात की गई हैं.

Advertisement
Oct 25, 2025 09:07 (IST)

Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर महिलाओं के लिए किस रंग की साड़ी पहनना होता है शुभ? जानिए ट्रेडिशनल लुक और ट्रेंडिंग फैशन आइडियाज

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छठ पूजा पर महिलाओं के लिए किस रंग की साड़ी पहनना शुभ होता है. साथ ही हम आपको ट्रेडिशनल लुक और ट्रेंडिंग फैशन आइडियाज भी देंगे, जो आप इस अवसर पर अपना सकते हैं.

Oct 25, 2025 08:29 (IST)

पटना छठ महापर्व की शुरुआत: आस्था में डूबा दीघा घाट, नहाय-खाय पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लोकआस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ पूरे उल्लास और भक्ति भाव में शुरू हो गया. बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले इस पर्व की शुरुआत होते ही राजधानी पटना के दीघा घाट, गांधी घाट, कलेक्ट्रेट घाट समेत सभी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह-सुबह गंगा किनारे “छठी मइया के जयकारे” और “केलवा के पात पर उगेला सुरजदेव” जैसे पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई दी. माहौल पूरी तरह आस्था में डूबा नजर आया.


छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, जिसे अत्यंत पवित्र दिन माना जाता है. श्रद्धालु इस दिन गंगा स्नान कर शुद्ध भोजन ग्रहण करते हैं. मान्यता है कि नहाय-खाय के साथ ही छठी मइया की उपासना प्रारंभ हो जाती है. महिलाएं इस दिन कद्दू-भात और चने की दाल का प्रसाद बनाकर ग्रहण करती हैं, जो पवित्रता और सात्विकता का प्रतीक है. दीघा घाट पर हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंचे. सभी ने आस्था की डुबकी लगाकर सूर्य देव और छठी मइया से परिवार की सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.

Advertisement
Oct 25, 2025 06:54 (IST)

दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां, स्ट्रीट लाइटिंग के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए आवंटित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एमसीडी स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने सभी वार्डों में छठ पूजा समारोह के सुचारू संचालन के लिए धनराशि आवंटित की है. उन्होंने कहा कि हमने छठ पूजा घाटों पर स्ट्रीट लाइटिंग बढ़ाने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए की राशि आवंटित की है.  इस राशि का उपयोग छठ पूजा घाटों और उसके आसपास स्ट्रीट लाइटिंग को सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा. विद्युत विभाग द्वारा इस उद्देश्य के लिए 250 वार्डों में कुल 841 छठ घाटों की पहचान की गई है. विद्युत विभाग अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रकाश व्यवस्था का काम पूरा करने के लिए तैनात करेगा, क्योंकि उचित प्रकाश व्यवस्था समारोह में चार चांद लगा देगी और पूजा करने के लिए घाटों पर आने वाली बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

सत्या शर्मा ने कहा कि एमसीडी छठ पूजा के पावन पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. वार्ड स्तर पर तैयारियों के समय पर कार्यान्वयन और निगरानी के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

दिल्ली नगर निगम छठ घाटों पर व्यापक स्वच्छता व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगा ताकि लोग स्वच्छ और सुखद वातावरण में त्योहार मना सकें.

उन्होंने कहा कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक त्योहार है. एमसीडी श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, अच्छी तरह से प्रकाशित और सुरक्षित घाट उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

Oct 25, 2025 05:01 (IST)

खरना के दिन रखा जाता है निर्जला उपवास

खरना के दिन व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं. शाम को मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से खाना पकाया जाता है. गुड़ की खीर और घी की रोटी से प्रसाद बनाकर सूर्य देव की पूजा के बाद इसे ग्रहण किया जाता है.

Advertisement
Oct 25, 2025 04:59 (IST)

नहाय खाय-छठ पूजा का आज पहला दिन

छठ पूजा का आज पहला दिन है. व्रत की शुरुआत नहाय खाय के साथ की जा रही है. व्रती महिलाएं पवित्र नदी में स्नान करने के बाद व्रत रखेंगी और सात्विक भोज करेंगी.

Oct 25, 2025 02:30 (IST)

दिल्ली: मंत्री आशीष सूद ने किया महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 

जनकपूरी विधानसभा में और पूरे पश्चिमी दिल्ली में सेकेंडों घाट हैं. जनकपूरी विधानसभा के 31 घाटों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने समय से पहले इन सभी घाटों पर निर्माण कार्य को पूरा किया. हमारी सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए ये घाट सीएम के निर्देश पर समय पर तैयार किए जा रहे हैं ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो.

Oct 25, 2025 02:28 (IST)

छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार तैयार- मेयर राजा इकबाल सिंह

छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम एक होकर काम कर रहे हैं.  हमारा मानना है कि पवित्र छठ के त्योहार में घाट साफ सुथरे होने चाहिए. लाखों लोग आएंगे. वहां किसी भी तरह की गंदगी ना हो और किसी को परेशानी ना हो तो इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.

Oct 25, 2025 02:26 (IST)

अयोध्या में छठ पूजा को लेकर कराई जा रही घाटों की सफाई

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छठ पूजा की तैयारियों पर नगर आयुक्त जयंत कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई कराई जा रही है. शौचालय की व्यवस्था बनाई जा रही है.

Oct 25, 2025 01:40 (IST)

छठ पूजा का तीन दिन का कार्यक्रम जानें

छठ पूजा का 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक का पूरा कर्यक्रम जानें

  • 25 अक्टूबर- नहाय खाय (पहला दिन)
  • 26 अक्टूबर-खरना (दूसरा दिन)
  • 27 अक्टूबर- संध्या अर्घ्य (तीसरा दिन)

Oct 25, 2025 01:38 (IST)

नहाय खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत

छठ पूजा की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ हो गई, जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगी.

Featured Video Of The Day
PepsiCo x NDTV | वॉयसेज ऑफ हार्वेस्ट अवॉर्ड्स 2025: बदलाव के चैंपियंस का सम्मान