छांगुर बाबा की बढ़ सकती है मुश्किलें, धर्मांतरण केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेंगी ED

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धर्मांतरण गिरोह के मुख्य षड्यंत्रकारी जलालुद्दीन की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के चर्चित धर्मांतरण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा (असली नाम जमालुद्दीन) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ED की लखनऊ यूनिट ने मंगलवार शाम को यह केस दर्ज किया, जिसके तहत छांगुर बाबा की कथित अवैध गतिविधियों, विदेशी फंडिंग, और मनी ट्रेल को लेकर जांच की जाएगी. इसके लिए ईडी ने यूपी पुलिस से एफआईआर की कॉपी ले ली है. 

छांगुर बाबा पर ये गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश एटीएस ने हाल ही में अवैध तरीके से धर्मांतरण करवाने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को अरेस्ट किया है. इसम मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वहीं यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में सख्त सजा की मांग की है.

सीएम योगी ने कहा- सख्त कार्रवाई की जाएगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए एक उदाहरण बने. सीएम योगी का रिएक्शन ऐसे समय में आया है कि जब यूपी के बलरामपुर स्थित जलालुद्दीन के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है.

Featured Video Of The Day
UP Police का 'Operation Poster'! चौराहों पर लगे Criminals के पोस्टर, Moradabad में हड़कंप!