DMK नेता के बेटे पर घरेलू सहायिका संग दुर्व्यवहार का आरोप, NEET की कोचिंग के लिए कर रही थी काम

पीड़ित लड़की मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET की तैयारी कर रही थी. NEET कोचिंग में दाखिला लेने के लिए पैसे जुटाने के लिए वह घरेलू सहायिका Abuse With House Help) के रूप में काम कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
डीएमके विधायक के बेटे पर केस दर्ज. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

चेन्नई में डीएमके नेता और विधायक आई करुणानिधि के बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस ने दुर्व्यवहार (DMK Leader Abuse With House Help) का केस दर्ज किया है. करणानिधि के बेटे-बहू पर उनके घर पर काम करने वाली 18 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है. केस दर्ज किए जने की जानकारी चेन्नई पुलिस ने दी. हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए एनडीटीवी को बताया कि वे अब तक लड़की से मिले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-इंडिगो के पायलट पर हमला : पुलिस ने आरोपी की पत्नी और अन्य यात्रियों के बयान दर्ज किए

अब तक पीड़ित लड़की से नहीं मिले-पुलिस

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम लड़की से नहीं मिल पाए हैं, वह बच रही है,आखिर क्यों इस बारे में हमको पता नहीं है, लेकिन यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा." जानकारी के मुताबिक लड़की अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है. वह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET की तैयारी कर रही थी.  NEET कोचिंग में दाखिला लेने के लिए पैसे जुटाने के लिए वह घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित पिछले एक साल से डीएमके नेता के बेटे के घर पर काम कर रही थी. डॉक्टरों को कथित तौर पर उसके शरीर पर चोट के निशान मिले और उसे पीटे जाने का शक जताया है. उसके निशान देखकर सिगरेट से जलाए जाने का भी शक जताया जा रहा है. 

"लड़की के शरीर पर मिलीं पुरानी चोटें"

नीलांगराई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "लड़की को इलाज के लिए उलुंदुरपेट अस्पताल ले जाया गया और वहां के डॉक्टरों ने तुरंत पास के पुलिस स्टेशन को सतर्क कर दिया.हम मामला दर्ज करने के लिए लड़की से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके और उसके परिवार तक नहीं पहुंचा जा सका है. हमें लगता है कि वे लोग सामने आने से बचने की कोशिश कर रहे हैं." 

सिगरेट से जलाने के आरोप पर पुलिसकर्मी ने कहा, "डॉक्टरों का कहना है कि चोटें पुरानी हैं. जांच के बाद ही हमें तथ्यों का पता चलेगा." एक गैर-लाभकारी संस्था में एविडेंस के कार्यकारी निदेशक कथिर ने मामले की अच्छी तरह से जांच और दंपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि डीएमके विधायक करुणानिधि ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे "राजनीति से प्रेरित" बताया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-दिल्ली : प्राइवेट कंपनी में कार्यरत NRI महिला से दुष्कर्म, CEO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Featured Video Of The Day
Maharashtra: फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article