पानी में बच्चे को लगा बिजली का करंट, इस नेक दिल इंसान ने जान जोखिम में डाल ऐसे बाहर निकाला

करंट लगने की वजह से बच्चा बेहोश होकर पानी में गिर गया. एक शख्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद पानी में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी में बिजली का करंट लगने से बच्चा बेहोश.

चेन्नई में एक शख्स ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. दरअसल सड़क पर एक जगह बारिश का पानी भरा हुआ था. वहीं थोड़ी दूर पर एक स्कूल बस खड़ी थी. एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में बस में जाने के लिए पानी के भीतर घुसा उसी दौरान जमीन पर कोई बिजली का तार होने की वजह से उसे करंट लग गया. करंट लगने की वजह से बच्चा उठ नहीं पा रहा था. वह बेहोश हो गया. तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने तुरंत अपनी मोटरसाइकिल रोकी और अपनी जान की परवाह न करते हुए इंसानियत का फर्ज निभाया और तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला.

एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा उसने ही तमिलसेल्वन को खूब सराहा. किसी ने इनको सलाम किया तो किसी ने इसकी दयालुता की जमकर तारीफ की. 

इंसानियत को सलाम!

24 साल के कन्नन तमिलसेल्वन को उनके इस बहादुरी भरे काम के लिए लोग सोशल मीडिया पर उन्हें सलाम कर रहे हैं. पानी में गिरी बच्चे पर कुछ और लोगों की मदद भी पड़ी लेकिन मदद के लिए जब तक वो आगे आते तब तक तमिलसेल्वन ने बहुत ही तेज गति से अपनी बाइक रोकी और बच्चे की मदद के लिए आगे आए. पानी में उनको भी करंट लगने का खतरा था. इसीलिए उन्होंने सड़क किनारे बैठकर बच्चे का हाथ पकड़कर उसे पानी से बाहर निकाला. 

Advertisement

जान जोखिम कर बच्चे को पानी से बाहर निकाला

बेहोश बच्चे को पानी से निकालकर उन्होंने एक घर के बाहर बनी सड़क पर लिटाया. देखते ही देखते वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बच्चे के हाथ-पैरों को सहलाया, ताकि वह ठीक हो जाए. बच्चे की हालत अब कैसी है ये तो पता नहीं चल सका है. लेकिन इंसानियत से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के जालौर जिले में इंसानियत शर्मसार, बुज़ुर्ग महिला पर ज़ुल्म ढाया गया | News Headquarter