चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट की 'मेडे' कॉल के बाद इमरजेंसी लैंडिंग, 168 यात्री थे सवार: सूत्र

इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना गुरुवार की है. इस घटना के बाद पायलटों को हटा दिया गया है. इंडिगो विमान में ईंधन की गंभीर कमी थी, जिसके बाद उसकी बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना गुरुवार की है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली :

इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्‍नई जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग से पहले मेडे कॉल की थी. विमान में इस दौरान 168 यात्री सवार थे. यह घटना लंदन जाने वाली एयर इंडिया ड्रीमलाइनर फ्लाइट के अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश होने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है. अहमदाबाद विमान हादसे से कुछ सेकेंड पहले ही पायलट ने मेडे कॉल किया था.

इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना गुरुवार की है. इस घटना के बाद पायलटों को हटा दिया गया है. इंडिगो विमान में ईंधन की गंभीर कमी थी, जिसके बाद उसकी बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. 

बेंगलुरु में सुरक्षित रूप से उतर गया विमान 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया, "संकट की सूचना मिलने के बाद एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने ग्राउंड स्टाफ को सूचित किया, जो तुरंत हरकत में आए. मेडिकल और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. विमान रात 8:20 बजे सुरक्षित रूप से उतरा."

शुक्रवार को एक अन्‍य विमान में आई थी खराबी

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को मदुरै जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई और उसने चेन्नई वापस जाने और उतरने की अनुमति मांगी थी. सूत्रों ने बताया कि विमान में करीब 68 यात्री सवार थे और सभी यात्रियों को उचित सुरक्षा उपायों के साथ विमान से उतार लिया गया. 

अहमदाबाद विमान हादसे से पहले भी की थी 'मेडे कॉल'

वहीं एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. अहमदाबाद से उड़ान भरने के फौरन बाद और क्रैश होने से कुछ समय पहले ही 'मेडे कॉल' की गई थी. यह विमान आवासीय इमारतों से टकराने के बाद आग का गोला बन गया था. 
 

Featured Video Of The Day
Vijay Thalapathy ने कर दी बड़ी गलती या MGR की तरह रचेंगे इतिहास, समझिए | Tamil Nadu | EXPLAINER
Topics mentioned in this article