शेफ कुणाल कपूर को मिला तलाक, पत्नी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बताया 'झूठ'

अदालत ने पाया कि कुणाल कपूर की पत्नी के आचरण में उनके लिए गरिमा और सहानुभूति का अभाव था. कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी पर उनका अपमान करने और निरादर करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुणाल ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी लगातार उनके माता-पिता का सम्मान करने में विफल रहीं.
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर (Celebrity Chef Kunal Kapur) को दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनकी अलग रह रही पत्नी द्वारा प्रदर्शित क्रूरता के आधार पर तलाक दे दिया. अदालत ने पाया कि कुणाल कपूर की पत्नी के आचरण में उनके लिए गरिमा और सहानुभूति का अभाव था. कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी पर उनका अपमान करने और निरादर करने का आरोप लगाया था. लोकप्रिय टेलीविजन शो "मास्टर शेफ" में जज की भूमिका के लिए जाने जाने वाले कुणाल कपूर ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी लगातार उनके माता-पिता का सम्मान करने में विफल रही और उन्हें सार्वजनिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

जवाब में उनकी पत्नी ने कहा कि कुणाल द्वारा लगाए गए सभी आरोप अदालत को गुमराह कर रहे हैं और ये मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुणाल के साथ प्रेमपूर्ण और लोयल रिलेशनशिप रखने की कोशिश की और उनके द्वारा किए गए सभी दावों का खंडन किया. 

अदालत ने कहा, वर्तमान मामले में उपरोक्त तथ्यों के आधार पर हम पाते हैं कि अपीलकर्ता (पति) के लिए प्रतिवादी (पत्नी) का आचरण गरिमा और सहानुभूति वाला नहीं रहा है. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा, "जब एक पति या पत्नी का दूसरे के प्रति ऐसा स्वभाव होता है, तो यह विवाह के सार को अपमानित करता है और इस बात का कोई संभावित कारण मौजूद नहीं है कि उन्हें एक साथ रहने के लिए मजबूर क्यों किया जाए." 

Advertisement

अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि कुणाल कपूर की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों में दम नहीं है और उनका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना था. अदालत ने कहा कि इस तरह के निराधार दावे क्रूरता का कारण बनते हैं और किसी की प्रतिष्ठा पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं. अलग रह रहे पति-पति ने 2008 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है, जिनका जन्म 2012 में हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति
Topics mentioned in this article