कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ और इस दौरान लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए. वहीं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं हंगामे के बाद पहले लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया. बाद में इसे कल (14 मार्च) तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राहुल गांधी को घेरने में लगी बीजेपी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले पर कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था उससे ज्यादा वो बोले हैं, फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया.....उन्होंने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.
विपक्षी दलों की बैठक
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार की सुबह विपक्षी दलों की बैठक भी हुई थी. जिसमें 16 दलों ने भाग लिया. संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में हुई इस बैठक में विपक्षी दलों ने कई मुद्दे पर चर्चा की थी.
पीएम मोदी ने की बैठक
बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए संसद भवन में पीएम के कमरे में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई थी. बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.
"कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल": राहुल गांधी ने लंदन हाउस से बीजेपी को दिया जवाब
"इस मतिभ्रम के लिए हम क्या कह सकते हैं.." : राहुल गांधी के जासूसी का आरोप पर बीजेपी ने दिया जवाब