राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर संसद में हंगामा, राजनाथ सिंह बोले, "माफी मांगें राहुल..."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर संसद में हंगामा, राजनाथ सिंह बोले, "माफी मांगें राहुल..."
सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ और इस दौरान लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए. वहीं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं हंगामे के बाद पहले लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया. बाद में इसे कल (14 मार्च) तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राहुल गांधी को घेरने में लगी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले पर कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था उससे ज्यादा वो बोले हैं, फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया.....उन्होंने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, “लंदन में भारत के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है” तो कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Advertisement

विपक्षी दलों की बैठक

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार की सुबह विपक्षी दलों की बैठक भी हुई थी. जिसमें 16 दलों ने भाग लिया. संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में हुई इस बैठक में विपक्षी दलों ने कई मुद्दे पर चर्चा की थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने की बैठक

बजट सत्र के दूसरे हिस्से में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए संसद भवन में पीएम के कमरे में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई थी. बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.

Advertisement

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था.  निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. 

"कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल": राहुल गांधी ने लंदन हाउस से बीजेपी को दिया जवाब

"इस मतिभ्रम के लिए हम क्या कह सकते हैं.." : राहुल गांधी के जासूसी का आरोप पर बीजेपी ने दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor – Shauryagatha EP 1: Pakistan में घुसकर India का पहला प्रहार | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article