कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने पर यहां खाने को मुफ्त मिलेगा 'छोले भटूरे'

विक्रेता ने एक साल पहले भी उन लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाए थे, जो पहली खुराक लेने गए और उसी दिन इसका प्रमाण प्रस्तुत किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ के एक विक्रेता ने कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लेने वाले व्यक्तियों को छोले भटूरे मुफ्त देने की पेशकश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विक्रेता की पिछले साल प्रशंसा की थी. तीसरे खुराक लेने की धीमी दर से चिंतित 45 वर्षीय संजय राणा ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से मुफ्त छोले भटूरे की पेशकश की है. विक्रेता ने एक साल पहले भी उन लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाए थे, जो पहली खुराक लेने गए और उसी दिन इसका प्रमाण प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की थी.

पीएम मोदी ने कहा था, 'संजय राणा जी के 'छोले भटूरे' का स्वाद मुफ्त में चखने के लिए आपको यह दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है. जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संबंधी संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' देंगे.'

उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, 'कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए सेवा और कर्तव्य की भावना की जरूरत होती है. हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं.'

Advertisement

कोविड, जीका और अब मंकीपॉक्स: जानिए WHO कब देता है सर्वोच्‍च चेतावनी  

राणा एक स्टॉल लगाकर साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं. उनका कहना है कि वह पिछले 15 साल से यह स्टॉल चला रहे हैं.

Advertisement

तीसरी खुराक की धीमी गति से चिंतित राणा ने कहा, ''मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो एहतियाती खुराक लेने के दिन ही इसका सबूत दिखाएंगे.''

Advertisement

राणा ने कहा, ''सभी पात्र लोग आगे आएं और संकोच न करें. पहले से ही हम देश के कई हिस्सों में संक्रमण में मामूली वृद्धि देख रहे हैं. हमें स्थिति के काबू से बाहर होने तक इंतजार क्यों करना चाहिए? अप्रैल-मई 2021 में जिस तरह की स्थिति बनी, हमें उससे सबक सीखना चाहिए.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जब प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात' में मेरे नाम का जिक्र किया.''

कोविड: 2 बिलियन वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा पार, WHO ने भारत को दी बधाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article