चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS लीक : मामले में ब्लैकमेलिंग का खुलासा, दूसरी छात्रा का भी बनाया गया वीडियो 

Chandigarh University video leak: इससे पहले पुलिस ने ये कहा था कि किसी और लड़की का कोई वीडियो नहीं बनाया गया है. इधर कल इस मामले के तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद तीनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Chandigarh University video leak: पुलिस ने इस मामले में एक चौथे व्यक्ति के भी शामिल होने की आशंका जताई है.
चंडीगढ़:

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के मामले में नया ख़ुलासा हुआ है. आरोपियों के वकील ने कोर्ट में माना है कि आरोपी छात्रा ने एक और छात्रा का वॉशरूम का वीडियो बनाया है लेकिन ये आपत्तिजनक नहीं है. पुलिस ने इस मामले में एक चौथे व्यक्ति के भी शामिल होने की आशंका जताई है, जो आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था.

इससे पहले पुलिस ने ये कहा था कि किसी और लड़की का कोई वीडियो नहीं बनाया गया है. इधर कल इस मामले के तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद तीनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

बता दें कि निजी क्षेत्र की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल से पिछले दिनों एक छात्रा का वीडियो लीक हुआ था. इस वाकये के बाद कैंपस में दो दिनों तक भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. फिलहाल छात्र-छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन शांत हो गया है लेकिन विश्वविद्यालय  को शनिवार तक बंद करने की घोषणा की गई है. आसपास के शहरों के कई छात्र अपने-अपने घर चले गए हैं.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो को लेकर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख, लोगों से डिलीट करने की कर रहे हैं अपील

छात्राओं का आरोप है कि उसके हॉस्टल में ही रह रही एक छात्रा ने 60 छात्राओं के प्राइवेट वीडियो बना लिए और उसे शिमला में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेज दिए. उनका यह भी आरोप है कि उनमें से कुछ वीडियो सोशल मीडिया और पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक : अब टॉयलेट इस्तेमाल करने से डर रही छात्राएं

हालांकि, मोहाली पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपना वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे अपने ब्बॉयफ्रेंड को भेजा था. पुलिस ने कहा है कि जांच में किसी दूसरी लड़की का कोई अन्य वीडियो नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, अफवाह फैलने से छात्रोाओं में दहशत फैली और यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन हुआ.

Advertisement

वीडियो : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एमएमएस कांड की क्या है सच्चाई?

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका