UP पंचायत चुनाव: सदर ब्लाक प्रमुख पद के मतदान के दौरान भाजपा और सपा के बीच झड़प, चले ईंट पत्थर 

सदर ब्लाक कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. कुछ देर तक सपा ब्लॉक कार्यालय के बाहर अफरातफरी का माहौल रहा. लोग अपने आपको बचाते और भागते दिखे. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंदौली:

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 5 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सुबह 11 बजे से मतदान चल रहा था. 4 ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था लेकिन जिला मुख्यालय स्थित सदर ब्लॉक में सुबह से ही काफी गहमागहमी और भीड़भाड़ देखी जा रही थी. ये आशंका पहले से जताई जा रही थी कि सदर ब्लाक प्रमुख पद के मतदान के दौरान बवाल हो सकता है. गहमा गहमी के बीच सदर ब्लाक परिसर में मतदान चल रहा था. दोपहर 2:00 बजे के आसपास अचानक सपा और भाजपाइयों में विवाद हुआ और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया.  हालांकि मामले को संभालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयास किया लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पथराव हुआ डंडे चले. 

UP पंचायत चुनाव: IAS अधिकारी ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें Video

सदर ब्लाक कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. कुछ देर तक सपा ब्लॉक कार्यालय के बाहर अफरातफरी का माहौल रहा. लोग अपने आपको बचाते और भागते दिखे. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया. 

चंदौली के सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि जनता ने भाजपा के पंचायत प्रतिनिधियों को हरा दिया था. समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि ज्यादा जीते हैं. भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया. भारतीय जनता पार्टी ने कहीं पर्चा छीना, कहीं नॉमिनेशन से रोका, कहीं वोट देने से रोका, चंदौली सदर में सपा की महिला प्रत्याशी है. सपा प्रत्याशी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरे सदर ब्लॉक को घेर कर बैठे हैं. चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न नहीं हुई है. उनको हटाया भी नही जा रहा जा रहा है. 

Advertisement

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : BJP ने किया 'ऐतिहासिक जीत' का दावा, वोटिंग के दौरान हुई जबरदस्त हिंसा

पुलिस की मौजूदगी में चंदौली सदर इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया है. एक-एक चीज़ का हिसाब हम इनसे लेंगे. रिकॉर्ड में सब रखे हैं. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे साथ न्याय करें. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ में न्याय करें. की मौजूदगी में यह दबंगई यह गुंडई हम समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

UP : पंचायत चुनाव में जबरदस्त हिंसा, हंगामा, गोलीबारी और पथराव, कई जगह पुलिसकर्मी भी पीटे

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?