PM मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) में भारत की शानदार जीत के बाद राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें भारतीय टीम पर गर्व है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (ICC Champions Trophy Final) मुकाबले में रविवार को भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम तीसरी बार चैपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है. भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्‍न शुरू हो गया. क्रिक्रेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए, पटाखे फोड़े गए और जमकर जश्‍न मनाया गया. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित कई नेताओं ने भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी है. 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट से कहा, "ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्‍टाफ सबसे ज्‍यादा प्रशंसा के पात्र हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं."

Advertisement

असाधारण खेल और असाधारण परिणाम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम. ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई."

Advertisement
Advertisement

जीत ने इतिहास रच दिया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट की उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें."

Advertisement

सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक जीत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय टीम की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है. उन्‍होंने अपने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, "ऐतिहासिक विजय...चैंपियंस का अभिनंदन. देशवासियों को हार्दिक बधाई. चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं."

परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम: धामी 

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने लिखा, "चैंपियंस, चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है. हमें आप पर गर्व है." 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्‍स पर कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत इस जीत से बेहद खुश है. क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. आज की यह जीत कई युवाओं और नए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी."

प्रत्‍येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया: नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "चैंपियन ऑफ चैंपियंस. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. यह जीत टीम के दृढ़ संकल्प और कभी हार न मानने के रवैये को दर्शाती है. प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यह एक ऐसी जीत है जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा. पूरा देश आज जश्न मना रहा है और मैं टीम को निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहा हूं."

गर्व से भर दिया: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा, "शानदार जीत, लड़कों. आपमें से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, यह वाकई प्रेरणादायक रहा है. बधाई हो, चैंपियन."

140 करोड़ दिलों को गर्व से भर दिया: खरगे

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "एक अभूतपूर्व टीम प्रयास ने भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई और उन्होंने चैंपियंस टॉफी जीत ली. कप्‍तान रोहित शर्मा और टीम के सदस्‍यों का शानदार प्रदर्शन. आपकी उपलब्धि ने 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर दिया है."

ममता बनर्जी ने भी की जमकर तारीफ

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी भारतीय टीम को बधाई. सांसें रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में हमारे लड़कों ने ताकत और लचीलेपन के सर्वोच्‍च स्‍तर को बनाए रखा और दिलेरी के साथ हमने ट्रॉफी जीती. भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है."

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India
Topics mentioned in this article