NCT बिल को लेकर केंद्र पर भड़के CM केजरीवाल, बोले- चुनी हुई सरकार की शक्तियों को कम करने की कोशिश

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली की जनता द्वारा नकारे जाने के बाद (विधानसभा में 8 सीट, एमसीडी उप चुनाव में शून्य) बीजेपी लोकसभा में आज विधेयक पेश करके चुनी हुई सरकार की शक्तियों को कम करने की कोशिश में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केजरीवाल ने विधेयक को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और चुनी हुई सरकार की शक्तियों को कम करने के लिए संसद में विधेयक लाने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में टेबल किए गए  NCT ऑफ दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए आज बीजेपी पर यह निशाना साधा. उनका आरोप है कि यह बिल कहता है कि दिल्ली में, "सरकार" का मतलब उप राज्यपाल होगा और सारी फाइलें उपराज्यपाल (LG) के पास जाएंगी.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली की जनता द्वारा नकारे जाने के बाद (विधानसभा में 8 सीट, एमसीडी उप चुनाव में शून्य) बीजेपी लोकसभा में आज विधेयक के जरिये चुनी हुई सरकार की शक्तियों को कम करने की कोशिश में है. यह विधेयक संविधान पीठ के फैसले के विपरीत है. हम बीजेपी के असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी कदम की कड़ी निंदा करते हैं."

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, " ये बिल कहता है- 1- दिल्ली में, "सरकार" का मतलब उप राज्यपाल होगा. तो चुनी हुई सरकार क्या करेगी. 2- सभी फाइलें उपराज्यपाल के पास जाएंगी. यह संविधान पीठ के 4 जुलाई 2018 के फैसले के विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि फाइल्स लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास नहीं भेजी जाएंगी. चुनी हुई सरकार सभी फैसले लेगी और एलजी को फैसले की कॉपी भेजेगी."  

वीडियो: अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रति फाड़ी, बोले- अंग्रेजों से भी बदतर न बनें

  

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article