परदेशी घर आ गए हैं तो अब विदेशी सरजमींं से भारत ..." : राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

पूरे प्रकरण पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश के भी ऊपर एक परिवार है. ये आज नहीं पहले भी कहते थे 'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नई दिल्ली:  संसद सत्र के दौरान गुरुवार को राहुल गांधी के विदेश दौरे से वापस भारत लौटने व सत्र में 1 हफ्ते की देरी से शामिल होने पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि परदेशी घर आ गए हैं तो अब विदेशी सरजमीं से भारत की छवि खराब करने के अपने कृत्यों पर माफी मांग लें. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, "घर आया परदेशी. वेलकम इन पार्लियामेंट. लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए सदन इंतज़ार कर रहा था.  पूरा हफ्ता हो गया था इंतज़ार करते करते. राहुल गांधी ने विदेशी सरजमीं से  देश को अपमानित करने का काम किया है, ये टुकड़े-टुकड़े व देश का नामोनिशान मिटाने के सपने देखने वाले गैंग के साथ खड़े होते हैं, अपनी पार्टी में शामिल करते हैं. अब विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का काम, झूठ बोलने का काम, संसद का अपमान करने का काम किया है. उन्हें सदन में आकर माफ़ी मांगना चाहिए."

ठाकुर ने कहा, "विदेश में जाकर देश का अपमान करना और फिर इसका ठीकरा दूसरों के माथे फोड़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है. अपनी सरकार का आर्डिनेंस फाड़ कर उसे नॉनसेंस बोलना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. राजीव गांधी ने भी प्लानिंग कमीशन को बंच ऑफ़ जोकर्स कहा था. ना जाने मनमोहन सिंह ने दोनों बार ये अपमान कैसे सहे होंगे."

Advertisement

पूरे प्रकरण पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस के लिए देश के भी ऊपर एक परिवार है. ये आज नहीं पहले भी कहते थे 'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा'. अभी भी इनका यही चल रहा है. दुर्भाग्य ये है की सदन से माफ़ी मांगने के बजाय ये उल्टा सदन को कोसते हैं, सांसदों को कोसते हैं. स्पीकर के ऊपर ठीकरा फोड़ने का काम करते हैं. सच्चाई ये है कि किसी भी विषय पर बोलने से इनको कभी नहीं रोका गया."

Advertisement

राहुल गांधी को इंदिरा से सीख लेने की नसीहत देते हुए ठाकुर ने कहा, "आज दुनिया ने भारत के नेतृत्व को माना है लेकिन शायद कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है. लेकिन कम से कम संसद का तो अपमान ना करें. संसद का समय बर्बाद ना करें. देश के बारे में ऐसे विचार रखना, ये 60 वर्षों तक देश पर राज़ करने वाली पार्टी का दुर्भाग्य है. इन्हें तो विदेश में किसी ने ज्ञान दिया की जब इंदिरा जी विदेश आईं थी तब देश के बारे में कुछ नहीं कहा था लेकिन आप उनसे भी नहीं सीखे.” 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- NDTV Exclusive : शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-"...मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा"
-- VIDEO: जहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, वहां फिर डिवाइडर तोड़ हवा में उछलकर पलटी कार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'घुस जाओ और खत्म कर दो सबको' पूर्व राजनयिक को US से क्या Message मिला
Topics mentioned in this article