गलवान में चीनी झंडा फहराए जाने पर केंद्र सरकार की ‘चुप्पी’ सेना का मनोबल तोड़ने वाली: कांग्रेस

कांग्रेस ने चीन द्वारा कथित रूप से गलवान घाटी में अपना झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के मामले में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि इस मामले पर ‘चुप्पी साधकर’ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेना का मनोबल तोड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नए साल के दिन चीनी सैनिकों ने गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराया था
लखनऊ:

कांग्रेस ने चीन द्वारा कथित रूप से गलवान घाटी में अपना झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के मामले में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि इस मामले पर ‘चुप्पी साधकर' नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेना का मनोबल तोड़ रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा गत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण की मांग भी की. श्रीनेत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस गलवान घाटी में हमारे जवान शहीद हुए थे, उसी घाटी में चीन ने एक जनवरी को अपना झंडा फहराया और अपना राष्ट्रगान गाया. ऐसे में आपके मुंह में दही क्यों जमा है? हमारी सेना का मनोबल आप क्यों तोड़ रहे हैं? आप चीन को कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?''

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज हमारी सरहद पर जो हो रहा है उस पर आपका (प्रधानमंत्री) मौन निंदनीय ही नहीं बल्कि चिंता का विषय भी है. सरहद पर चीन बैठा है और चीन के बल पर पाकिस्तान भी नाचता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जितने भी नेता हैं वे गलवान में शहीद हुए जवानों के परिवारों से हाथ जोड़कर माफी मांगें.''

गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने लहराया तिरंगा, लोगों ने कहा- हमें जवानों पर गर्व है!

दरअसल, सोशल मीडिया पर चीन की सरकार द्वारा समर्थित हैंडल और अन्य माध्यमों से कथित रूप से गलवान घाटी में चीन के झंडे के फहराए जाने का वीडियो दिखाया गया है. यह वीडियो एक जनवरी को साझा किया गया था. इसमें चीनी सैनिकों को चीन का झंडा फहराते हुए और अपना राष्ट्रगान गाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

लद्दाख की गलवान घाटी में जून 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक टकराव हुआ था, जिसमें भारतीय सेना के कई सैनिक मारे गए थे. टकराव में चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे. उसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो गये थे.

Advertisement

'गलवान में अपना झंडा लहराने वाले चीन से आंख लाल कर कब बात करेंगे पीएम मोदी' : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने मेघालय के राज्यपाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बारे में की गयी टिप्पणी पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की. श्रीनेत ने कहा, ‘‘सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जब वह प्रधानमंत्री के पास गए और उनसे नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान 500 से ज्यादा किसानों की शहादत की बात कही तो प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि क्या मेरी वजह से शहादत हुई. उसके बाद मलिक जब गृह मंत्री अमित शाह के पास गए तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अक्ल मारी गई है.''

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर मलिक झूठ बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण आना चाहिए और अगर झूठ नहीं बोल रहे हैं तो यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है कि हमारे प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के बीच इस तरह का अविश्वास है.''

Advertisement

Video: चीन को मिला करारा जवाब, गलवान घाटी में भारतीय सेना ने लहराया तिरंगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article