मुकुल रोहतगी को फिर एक बार अटॉर्नी जनरल बनाने की तैयारी में केंद्र सरकार
वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी को एक बार फिर अटॉर्नी जनरल नियुक्त करने की तैयारी में है केंद्र सरकार. दरअसल, 16वें अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए जाने की कवायद चल रही है. जून 2014 और जून 2017 के बीच अपने पहले कार्यकाल के बाद AG के रूप में रोहतगी का यह दूसरा कार्यकाल होगा. दरअसल, वर्तमान AG वेणुगोपाल का 30 सितंबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस साल जून के अंत में एजी वेणुगोपाल का कार्यकाल तीन महीने या "अगले आदेश तक" के लिए बढ़ा दिया गया था. यही अब 30 सितंबर को समाप्त होने वाला है. वेणुगोपाल को 1 जुलाई, 2017 को तीन साल के कार्यकाल के लिए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसे बाद में एक साल के लिए दो बार बढ़ाया गया था.
Featured Video Of The Day
TrumpTariff Announcement के बाद कई बाजारों में भारी गिरावट | US Market | World Market | Nikkei index