विपक्ष को दुश्मन समझ रही केंद्र सरकार: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमीशन पर लगाए आरोप का भी समर्थन किया हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस देश में विरासत को बचाने का काम किया है. गांधी परिवार का देश की आजादी में योगदान रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विपक्ष को दुश्मन समझ रही केंद्र सरकार: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है: अशोक गहलोत
शिमला:

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले गांधी परिवार के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार लगातार षड्यंत्र रच रही है. केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. शिमला में केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार का भी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका रही है और अखबार को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस ने प्रयास किया.

झूठे मामले बनाए जा रहे हैं

ईडी द्वारा सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड 11 साल बाद चार्जशीट करना दुर्भाग्य पूर्ण है और विपक्षी पार्टी को भाजपा दुश्मन की तरह देख रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. शिमला में पत्रकार से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की भाजपा सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. देश आज किस दिशा में जा रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी सीबीआई का प्रयोग कर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, कांग्रेस देश में विरासत को बचाने का काम किया है. गांधी परिवार का देश की आजादी में योगदान रहा है, ऐसे में नेशनल हेराल्ड मामले में 5 हज़ार करोड़ के घोटाले के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. नेशनल हेराल्ड में कोई हितधारक एक रुपए का फायदा भी नहीं उठा सकता है. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड मामले में भी यही हुआ था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ, यह भाजपा को भूलना नहीं चाहिए.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि जितना भी भ्रष्टाचारी नेता हो अगर भाजपा में शामिल हो जाए तो वह भाजपा की वाशिंग मशीन में धूल कर साफ हो जाते हैं. उन्होंने अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमीशन पर लगाए आरोप का भी समर्थन किया हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कभी भी इंदिरा गांधी राजीव गांधी के इतिहास को नहीं बताती की देश के लिए शहीद हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: मॉनसून केरल तट से टकराया, मौसम विभाग में जारी किया डिजास्टर अलर्ट! |Disaster Tracker