केंद्र सरकार ने दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन छह राज्यों को वैक्सीन की रफ्तार में तेजी लाने को कहा

देश मे अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. टीका लगाने वालों में लक्षदीप सभी राज्यों से आगे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका - प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश मे अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. टीका लगाने वालों में लक्षदीप सभी राज्यों से आगे है. हरियाणा, ओडिशा और कर्नाटक भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा रहे हैं. जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र समेत छह राज्यों को केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन बढ़ाने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश मे 28 जनवरी तक 25,07,556 लोगों का वैक्सीनशन हो चुका है. जिसमें से लक्षदीप में 83.4% के साथ सबसे ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनशन हुआ है.

विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद में बोले पीएम मोदी : कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमने जन आंदोलन में बदल दिया

देश में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य -

लक्षदीप-83.4 %
ओडिशा-50.7%
हरियाणा-50 %
अंडमान एंड निकोबार आइलैंड-48.3 %
राजस्थान-46.8%
त्रिपुरा-45.6%
मिजोरम-40.5%
तेलंगाना-40.3%
आंध्र प्रदेश-38.1%
कर्नाटक-35.6%
मध्यप्रदेश-35.5%

इसके अलावा केंद्र का कहना है कि कुछ ऐसे राज्य हैं जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की जरूरत है. देश के कई राज्यों को कोरोना का टीका लगाने को लेकर सुधार की जरूरत है.

AAP के संविधान में सुधार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले - पिछले 9 साल के अनुभव के आधार पर...

इन राज्यों ने अब तक इतने फीसदी लगाए गए टीके- 

झारखंड 14.7 %
दिल्ली-15.7%
तमिलनाडु-15.7%
उत्तराखंड-17.1%
छत्तीसगढ़-20.6%
महाराष्ट्र-20.7% 

केंद्र सरकार ने इन राज्यों को वैक्सीनेशन को लेकर सुधार की बात कही है. बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का व्यापक अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए हर राज्य में शेड्यूल बनाए गए हैं. निर्धारित दिनों में टीके लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने यूक्रेन को दिया बातचीत का प्रस्ताव, बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article