राम मंदिर पर कैबिनेट ने दी PM मोदी को बधाई, मंत्रियों ने सम्मान में खड़े होकर बजाई ताली

कैबिनेट बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर उद्धाटन (Ram Mandir Inauguration) को लेकर पीएम के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान सभी मंत्रियों ने खड़े होकर और ताली बजाकर इसका समर्थन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राम मंदिर पर कैबिनेट ने दी पीएम को बधाई
नई दिल्ली:

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. आज कैबिनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Ram Temple) को राम मंदिर के लिए मंत्रियों ने बधाई दी. वहीं पीएम मोदी ने मंत्रियों से पूछा कि राम मंदिर के उद्धाटन को लेकर जनता में क्या संदेश है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना फीडबैक पीएम मोदी को दिया.

कैबिनेट बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर उद्धाटन को लेकर पीएम के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान सभी मंत्रियों ने खड़े होकर और ताली बजाकर इसका समर्थन किया. वहीं कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर भी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम को कैबिनेट बैठक में धन्यवाद दिया. 

ये भी पढे़ं-देखें रामलला की तीसरी मूर्ति, जो अयोध्या के राममंदिर में स्थापना के लिए बनाई गई थी...

PM मोदी ने की थी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी उस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने, जिसका इंतजार देश को 500 सालों से था. पीएम मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रामलला की नई प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की. इस दौरान करीब 8 हजार मेहमान अयोध्या में उपस्थित रहे. पीएम मोदी का समारोह में शामिल होना पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था. अब कैबिनेट बैठक में भी राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी को बधाई दी गई है. साथ ही पीएम ने इस खास सम्मान में मंत्रियों ने तालियां भी बजाईं.अब केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP