केंद्र ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को ‘जेड सिक्योरिटी' प्रदान की

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Minstry) ने अकाल तख्त (Akal Takht) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह  (Giani Harpreet Singh) को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CRPF के कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Minstry) ने अकाल तख्त (Akal Takht) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह  (Giani Harpreet Singh) को ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सिख धर्मगुरु को देश की दूसरी सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय बढ़ते खतरे की धारणा को देखते हुए लिया गया था.  एक अधिकारी ने कहा, “अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.  सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. ” अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च संस्था है और जत्थेदार इसके प्रमुख होते हैं. 

अकाल तख्त जत्थेदार उन 400 से अधिक लोगों में से एक थे जिनकी सुरक्षा पंजाब में नवगठित आप सरकार द्वारा वापस ले ली गई थी.  हालांकि बाद में उनकी सुरक्षा बहाल कर दी गई, लेकिन जत्थेदार ने फिर से राज्य सरकार की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया.  एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब केंद्र सरकार के सीआरपीएफ कमांडो की सुरक्षा प्रदान की गई है. 

‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा के तहत 16 से 20 सशस्त्र कमांडो पालियों में व्यक्ति के साथ 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं.  जब वह सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे तो उन्हें एक एस्कॉर्ट और एक पायलट वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking
Topics mentioned in this article