राफा बॉर्डर पर हजारों लोगों के पहुंचने के बीच इज़रायल ने गाजा युद्धविराम की खबर का किया खंडन

Israel Hamal War: हमास द्वारा अचानक किये गए हमले में इज़रायल में लगभग 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई में गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्‍ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2600 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्‍ली:

Israel Hamal War: उत्‍तरी गाजा पट्टी से आम नागरिक दक्षिण की ओर चले गए हैं. इनमें से हजारों गाजावासी राफा बॉर्डर पार कर मिस्र में जाने की कोशिश कर रहे हैं. युद्धविराम की खबरों के बीच हजारों गाजा निवासी मिस्र में प्रवेश की उम्मीद में राफा सीमा पर पहुंचे हैं, लेकिन इज़राइल ने गाजा युद्धविराम की खबर का खंडन किया है. इजरायल ने उन रिपोर्टों को सिरे से नकार दिया है कि वह गाजा निवासियों को मिस्र में भागने देने के लिए युद्धविराम पर सहमत हो गया है. 

इज़राइल, अमेरिका और मिस्र के बीच नहीं हुआ युद्धविराम
न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने आज दोपहर को बताया कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने तेल अवीव द्वारा ऐसी किसी भी युद्धविराम योजना पर सहमत होने की रिपोर्टों का खंडन किया है. यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है कि इज़राइल, अमेरिका और मिस्र एक युद्धविराम योजना पर सहमत हुए हैं. इसके तहत इज़रायल अपने हमले रोक देगा और मिस्र गाजा नागरिकों को भागने के लिए सीमा खोल देगा.

ये है गाजा की भौगोलिक स्थिति
गाजा की भौगोलिक स्थिति की बात करें, तो यह एक संकीर्ण पट्टी है. गाजा के पश्चिम में भूमध्य सागर, पूर्व और उत्तर में इज़रायल और दक्षिण पश्चिम में मिस्र की सीमा लगती है. इस पूरे क्षेत्र पर इज़रायल की कड़ी निगरानी कर रहा है. गाजा से निकास के दो मार्ग हैं- इज़राइल में इरेज़ क्रॉसिंग और मिस्र के साथ राफा बॉर्डर. गाजा में कोई हवाई अड्डा नहीं है. इजरायल इसके हवाई क्षेत्र और जल क्षेत्र पर भी नियंत्रण रखता है.

Advertisement

हमास के गढ़ गाजा पर इज़रायल का चौतरफा हमला
पिछले शनिवार इजराइल में हमास के हमलों के बाद, जिसमें 1,300 लोग मारे गए थे, इजराइल ने हमास के गढ़ गाजा पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. घनी आबादी वाली पट्टी में हवाई हमलों में पहले ही लगभग 2,670 लोगों की जान जा चुकी है. इज़रायल अब हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए जमीनी हमले के लिए तैयार है. 

Advertisement

इज़रायल ने गाजा शहर के निवासियों को गोलीबारी से बचने के लिए गाजा के दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा था. संयुक्त राष्ट्र ने इसकी आलोचना की थी. इज़रायल ने अब अपनी सेना उत्‍तरी गाजा की सीमा पर तैनात कर दी है और किसी भी समय हमला कर सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इज़राइल पर हमले के लिए हमास ने क्यों चुना 6 अक्टूबर का दिन? जानें दो बड़ी वजह

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA की टीम आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर सुबह पहुंचेगी Delhi - सूत्र