शनिवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ( Madhulika Rawat) की अस्थियां. पारिवारिक सदस्यों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में देश के पहले सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. देश के पहले सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शुक्रवार को यहां दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटी ने दी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि
जनरल रावत की छोटी बेटी तारिणी ने कहा, "हम कल उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार जाएंगे." तारिणी ने अपनी बड़ी बहन कृतिका के साथ आज अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार से संबंधित अनुष्ठान कार्य किए. जनरल रावत के छोटे भाई एवं पूर्व सैन्य अधिकारी विजय रावत ने कहा, ‘‘हम कल उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाएंगे. हम परिवार के सदस्य उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने जाएंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘"वेलिंग्टन में समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु जाने से पहले मैंने उनसे बात की थी. कभी नहीं सोचा था कि किस्मत उन्हें हमसे दूर ले जाएगी.''
वहीं, जनरल रावत के साले यशवर्धन सिंह ने कहा, "हम कल सुबह सुबह एक ''कलश'' में अस्थियां उठाएंगे तथा फिर हरिद्वार जाएंगे जहां अस्थियों को पवित्र गंगा में विसर्जित किया जाएगा और कुछ अनुष्ठान किए जाएंगे."
तिरंगे में लिपटे ताबूत में रखे जनरल रावत के अवशेषों को जैसे ही फूलों से सजी तोपगाड़ी में गाड़ी रखा गया, लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और ‘भारत माता की जय', ‘वंदे मातरम', ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रावत जी का नाम रहेगा' और ‘जनरल रावत अमर रहें' जैसे नारे लगाए. लोगों ने अंत्येष्टि स्थल पर भी ऐसे ही नारे लगाए.
बुधवार को, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था.
हॉट टॉपिक : CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार, हेलीकॉप्टर हादसे में हुआ था निधन