CDS चॉपर क्रैश : IAF की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई पूरी, बताया- कैसे हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर?

आठ दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी और अन्य अधिकारियों के साथ तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से एमआई वी -17 वी 5 से उंटी के पास वेलिंगटन जा रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चॉपर क्रैश : IAF की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई पूरी
नई दिल्ली:

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर एम आई- 17 वी 5 हादसे को लेकर वायुसेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी लगभग पूरी हो गई है . हालांकि दुर्घटना के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही आया है पर माना जा रहा है कि इसके पीछे बड़ी वजह खराब मौसम रहा है.  बताया जा रहा है कि एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुई जांच ने पाया है कि खराब मौसम के चलते पायलट का ध्यान भटक गया जिस वजह से हादसा हुआ.  

तकनीकी आधार पर कहे तो इस तरह के हादसे तब होते है जब पायलट डिसओरिएंट हो जाय या फिर हालात का सही अंदाजा ना लगा पाए और गैर इरादतन हेलीकॉप्टर किसी से टकरा जाए. जबकि पायलट का हेलीकॉप्टर पूरा कंट्रोल होता है. ऐसे हालात को कंट्रोल फ्लाइट इनटू टेरेन कहा जाता है . इस तरह के क्रैश  ज़्यादातर खराब मौसम के दौरान तब होते हैं, जब पायलट हेलीकॉप्टर को लैंड करा रहा होता है . ऐसी हालात में पायलट को हेलीकॉप्टर कंट्रोल करना लगभग नामुमकिन हो जाता है .

भारतीय सेना ने नए साल के मौके पर पाकिस्तान और चीनी सेनाओं में बांटी मिठाइयां

यह भी पता चला है कि जांच दल ने ऐसे किसी संभावना से इंकार किया कि हेलीकॉप्टर में ना कोई तकनीकी खामी थी और ना ही हेलीकॉप्टर में कोई कमी थी . फिलहाल जांच दल अपनी रिपोर्ट को और पुख्ता करने के लिए वायुसेना के ही लीगल डिपार्टमेंट से सलाह ले रही है और उम्मीद है चार पांच दिनों के भीतर यह रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को सौंप दी जाएगी. 

Advertisement

आपको बता दे कि आठ दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के साथ तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस से एमआई वी -17 वी 5 से उंटी के पास वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे तो हेलीकॉप्टर लैंड करने के सात मिनट पहले ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगो की मौत हो गई थी . हादसे की सही वजहों का पता तो आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा पर अभी तक जो पता चल पाया है कि उससे लगता है कि खराब मौसम के चलते ही यह हादसा हुआ .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: बिहार में छठ की कैसी हैं तैयारियां? NDTV ने लिया जायजा | Special Report
Topics mentioned in this article