CDS अनिल चौहान ने जम्मू में की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता

CDS ने अपने दौरे के पहले दिन कश्मीर में अग्रिम क्षेत्रों और भीतरी इलाकों का दौरा किया और इस दौरे के दौरान उन्हें फील्ड अधिकारियों द्वारा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS)  लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान ने यहां एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उधमपुर स्थित उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू क्षेत्र, मुकेश सिंह, जम्मू स्थित 16वीं कोर (व्हाइट नाइट कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और 26 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम ने भी बैठक में भाग लिया. 

CDS ने अपने दौरे के पहले दिन कश्मीर में अग्रिम क्षेत्रों और भीतरी इलाकों का दौरा किया और इस दौरे के दौरान उन्हें फील्ड अधिकारियों द्वारा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जम्मू पहुंचने पर जनरल चौहान का वायु सेना स्टेशन जम्मू के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर जी.एस. भुल्लर ने स्वागत किया गया.

रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने CDS के इस दौरे को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि CDS जनरल अनिल चौहान, नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ जम्मू पहुंचे. CDS ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी के साथ सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News