CBSE Board Results: सीबीएसई कंट्रोलर ने बताया, क्‍यों जारी नहीं की गई मैरिट लिस्ट

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस बार दसवीं कक्षा में किसी ने 100% नहीं स्कोर किया...
नई दिल्‍ली:

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. हालांकि, सीबीएसई कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. लेकिन पिछली बार से इसे 4 प्रतिशत से कम है ये कहना ठीक नहीं है. हमें अगर तुलना करनी है, तो 2019 के नतीजों से करनी चाहिए, क्योंकि तब सामान्य तरीक़े से परीक्षाएं हुईं थीं.  

सीबीएसई ने विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय डिवीजन नहीं दिया है और कोई मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की गई है. इस पर डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि  हमने जानबूझकर मैरिट लिस्ट जारी नहीं की है. दरअसल, हम नहीं चाहते हैं, बच्चों के बीच अस्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा हो. इससे बच्‍चों पर मानसिक दबाव बढ़ता है. इस बार दसवीं कक्षा में किसी ने 100% नहीं स्कोर किया है. 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं. इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है.

ये भी पढ़ें :-
चक्रवात 'मोखा' तेजी से बढ़ रहा, IMD साइंटिस्‍ट ने NDTV को बताया भारत पर पड़ेगा क्‍या असर
अब Youtube कंटेंट पर भी होगी सरकार की नजर : NDTV से खास बातचीत में I&B सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: NDTV के CEO और Editor-in-Chief Rahul Kanwal ने PM Modi का किया स्वागत
Topics mentioned in this article