कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर सीबीआई का शिकंजा, नया मामला किया दर्ज

साल 2018 में सीबीआई ने कार्ति एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (ASPL) उनके सहयोगी एस भास्कररमन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. साल 2018 में सीबीआई ने कार्ति एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (ASPL) उनके सहयोगी एस भास्कररमन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी. यह जांच विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से जुड़े एक मामले में हो रही थी.

जांच में पाया गया कि डियाजियो स्कॉटलैंड और सिकोइया कैपिटल्स ने संदिग्ध तरीके से ASPL में पैसा ट्रांसफर किया था. यह वही कंपनी है जो INX मीडिया मामले और चीनी कर्मचारियों को भारतीय वीजा दिलाने के एक अन्य मामले में सीबीआई और ईडी की जांच के दायरे में थी.

डियाजियो स्कॉटलैंड और विवाद

डियाजियो स्कॉटलैंड जो भारत में जॉनी वॉकर व्हिस्की का आयात करती थी, 2005 में एक विवाद में फंस गई थी. आईटीडीसी (ITDC) ने डियाजियो पर ड्यूटी फ्री प्रोडक्ट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ.

सीबीआई का आरोप है कि डियाजियो स्कॉटलैंड ने यह प्रतिबंध हटवाने के लिए कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया और इसके बदले में एडवांटेज स्ट्रैटेजिक प्राइवेट लिमिटेड (ASPL) को 15,000 अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी. सीबीआई ने दावा किया है कि यह रिश्वत डियाजियो स्कॉटलैंड और ASPL के बीच एक फर्जी कॉन्ट्रैक्ट के रूप में दी गई थी.

कार्ति चिदंबरम को सन 2018 में  INX मीडिया मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उनके पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को भी बाद में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई का कहना है कि नए मामले में जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Jaipur Accident News: डंपर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोगों की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article