सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीआई ने कहा कि ठेके की शर्तों में हेरफेर कर बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बीएसएनएल के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित 21 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को 25 स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची.

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और मुख्य लेखा अधिकारी सहित बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकी में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है. 

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “ऐसा आरोप था कि ठेकेदार को ओपन ट्रेंचिंग पद्धति के माध्यम से 90,000 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का कार्य आदेश दिया गया था.” उन्होंने कहा कि ठेके की शर्तों में हेरफेर कर बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें -
-- सांस के लिए हांफ रहे शहर में पेड़ों की कटाई आखिरी उपाय होना चाहिए : दिल्ली उच्च न्यायालय
-- सिनेमाघरों में 'आदिपुरुष' के प्रदर्शन के दौरान भगवान हनुमान के लिए एक 'सीट आरक्षित'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर पूरे देश में क्यों BJP चला रही है अभियान? क्या बीजेपी की बात सुनेंगे Muslims? | NDTV
Topics mentioned in this article