खुद को PM का सलाहकार बताने वाले शख्‍स के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया

यह शख्‍स केरल का रहने वाला है जो खुद का नाम डा शिवाकुमार बताता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने खुद को प्रधानमंत्री का सलाहकार बताने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया. यह शख्‍स केरल का रहने वाला है जो खुद का नाम डा शिवाकुमार बताता है. पीएमओ की शिकायत के मुताबिक, यह शख्स खुद को प्रधानमंत्री का निजी सलाहकार बता कर अपना परिचय देता है. वर्ष 2019 से यह खुद को पीएम का सलाहकार बता रहा है.  

एक साल पहले पीएमओ ने इस बारे में शिकायत दी थी, इस शिकायत पर एक साल बाद मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के आधार पर सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

* प्रधानमंत्री के 'न्यू इंडिया' में भक्तों से अब न्यायाधीश भी खतरे में : जयराम रमेश
* 'फ्लोर टेस्ट' में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में पड़े 164 वोट
* Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत

"लश्कर" के आतंकी का बीजेपी से निकला कनेक्शन, अब सफाई देने में लगी पार्टी

Featured Video Of The Day
Kolkata rape Case: Law College में पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, मिले अहम सबूत | Ground Report
Topics mentioned in this article