सीबीआई ने उत्तरी कोयला क्षेत्र लिमिटेड के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सूबेदार ओझा, प्रबंधक (सचिवालय) और एनसीएल के सीएमडी के पीएस शामिल हैं. इस मामले में 25 से ज्यादा जगहों पर सीबीआई की रेड चल रही है. इसमे CMD और चीफ विजिलेंस ऑफिसर समेत कई लोगों के खिलाफ ये रेड्स की जा रही है.
17 अगस्त 2024 को उनके घर पर पर तलाशी लेने के दौरान 3.85 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. ये पैसा कथित तौर पर एनसीएल, सिंगरौली कई ठेकेदारों और अधिकारियों से फायदे के बदले में इकठ्ठा किया गया.
सीबीआई ने रवि शंकर सिंह, एक बिचौलिए और संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली, मध्य प्रदेश के मालिक को भी गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर कई ठेकेदारों,व्यवसायियों और उत्तरी कोयला क्षेत्र लिमिटेड के कई अधिकारियों के बीच एक बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था और इन अधिकारियों को रिश्वत दिलाने में मदद कर रहा था.