लालू यादव के ठिकानों पर CBI छापेमारी नीतीश कुमार को चेतावनी : RJD नेता शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती हुई नज़दीकी बीजेपी को असहज कर रही है. वहीं छापेमारी के समय का चयन इसी ओर इशारा कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लालू यादव के 15 अलग-अलग ठिकानों पर CBI छापेमारी कर रही है.
पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाल यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनकी बेटी के खिलाफ सीबीआई ने भर्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए नए सिरे से केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार के इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम आज पटना में लालू आवास (राबड़ी देवी आवास) समेत उनके 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस छापे मारी पर RJD नेता शिवानंद तिवारी का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव से जुड़े अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी कहीं नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है.  जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती हुई नज़दीकी भाजपा को असहज कर रही है! छापेमारी के समय का चयन तो इसी ओर इशारा कर रहा है. 

ये भी पढें- जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आज़म और शिवपाल यादव लेने पहुंचे

शिवानंद तिवारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जातीय जनगणना के विरुद्ध है. जातीय जनगणना से ये सामने आ जाएगा कि किस जाति के लोग कितनी संख्या में हैं. उसके अनुपात में देश के संसाधनों का कौन कितना उपभोग कर रहा है. ये जानकारी बहुसंख्यक आबादी जो वंचित है, उसमें साधनों के बंटवारे की सशक्त और वैध मांग उठ सकती है. अन्यथा इतने पुराने मामले में अब तक नींद में सोई सीबीआई अचानक कैसे जाग गई ! वह भी जब नीतीश कुमार जातीय जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रहे हैं. लेकिन ऐसी कार्रवाई के द्वारा सच को कब तक दबा कर रखा जा सकता है ?

Advertisement

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए हैं. वहीं जिस मामले में सीबीआई की ओर से अब छापेमारी की गई है वो उस समय का जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में रेल मंत्री थे.  

Advertisement

VIDEO: नीतीश और तेजस्‍वी के बीच नजदीकियां बढ़ना BJP को चुभ रहा: CBI छापे पर RJD विधायक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी
Topics mentioned in this article