मुंबई के वसूली कांड में सीबीआई ने महाराष्ट्र में कई स्थानों पर छापामारी की है
नई दिल्ली:
मुंबई के वसूली कांड (अनिल देशमुख मामले) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई की है.सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, CBI ने इस मामले में महाराष्ट्र में 12 स्थानों पर छापामारी की. दो पुलिस अधिकारियों के ठिकाने पर भी छापा मारा गया. डीसीपी राजू बुजबल के अहमद नगर ठिकाने और पुणे में एसीपी संजय पाटिल के घर पर रेड की गई. ठाणे, नासिक, सांगली, अहमद नगर और पुणे में कल छापेमारी की गई थी. सूत्रों के अनुसार केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किए गए हैं.
Featured Video Of The Day
PM Modi At Adampur Airbase: 'दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते...', पीएम का PAK को सख्त मैसेज