आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से सीबीआई ने 6 घंटे की पूछताछ

सीबीआई ने अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को सुबह 10:30 बजे बुलाया था और शाम करीब 5 बजे छोड़ दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Amanatullah Khan से सीबीआई ने की पूछताछ
नई दिल्ली:

सीबीआई ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक (Aam Aadmi Party MLA ) और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan ) से छह घंटे तक की पूछताछ की. नवंबर 2016 में सीबीआई ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने खान और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्हें सुबह 10:30 बजे बुलाया गया और शाम करीब 5 बजे छोड़ दिया गया. इससे पहले  दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद से अमानतुल्लाह को हटाने के लिए कई सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दो हफ्ते पहले दिया था. बोर्ड के सात से 4 सदस्यों ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एलजी ऑफिस में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है. इन पर भ्रष्टाचार, अवैध भर्ती और कदाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सदस्यों ने एलजी अनिल बैजल से अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है. 

आप विधायक के खिलाफ कई अन्य मामले भी चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आप के विधायक को डासना मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद को कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले में पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस ने इस केस में धार्मिक नेता नरसिंहानंद सरस्वती को भी जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था. पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की शिकायत पर शनिवार को धार्मिक नेता नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज की थी. खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने नरसिंहानंद के भाषण को लेकर अपनी शिकायत भी रखी थी.

अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं. अमानतुल्लाह खान विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें
Topics mentioned in this article