CBI अब 'पिंजरे से बाहर' लेकिन उसके पंख हुए भगवा : जांच एजेंसी की कार्यशैली पर कपिल सिब्बल

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई जो कभी पिंजरे में बंद तोता थी वह अब पिंजरे से बाहर है। अब उसके पंख भगवा हैं और ईडी भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कपिल सिब्बल ने कहा कि CBI कभी ‘‘पिंजरे में बंद तोता’’ थी, अब ‘‘पिंजरे से बाहर है. (फाइल)
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के आवास पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसी जो कभी ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' थी और वह अब ‘‘पिंजरे से बाहर है'' लेकिन उसके पंख भगवा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है. 

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में शुक्रवार को सिसोदिया के घर और 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई जो कभी पिंजरे में बंद तोता थी वह अब पिंजरे से बाहर है. अब उसके पंख भगवा हैं और ईडी भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘वह (सीबीआई) वही दोहराती है जो उसका मालिक कहता है.'' 

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापे के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. वहीं मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा सरकार डरी हुई है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राष्ट्रीय विकल्प‘ के तौर पर उभर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

* 'सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं', वाले कपिल सिब्बल के बयान पर विवाद; वरिष्ठ वकीलों ने साधा निशाना
* बिलकिस बानो केस : दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाली समिति के 10 में से 5 सदस्‍यों के बीजेपी से संबंध
* "दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज

Advertisement

कपिल सिब्बल ने NDTV से कहा, 'पहली बार बात रखने का मौका मिला है'  

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च