डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से CBI की पूछताछ जारी, जानें किन सवालों से हुआ सामना

बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओं को ठप कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली/कोलकाता::

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रमुख से डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच के दौरान लगातार पूछताछ की जा रहा है. सीबीआई पिछले तीन दिनों से आधी रात तक संदीप घोष से सवाल जवाब कर रही है. आज एक बार फिर से उन्हें पूछताथ के लिए बुलाया गया है.

वो सवाल जो सीबीआई ने पिछले तीन दिनों में उनसे पूछे हैं:

  • इस मौत को आत्महत्या घोषित करने की इतनी जल्दी क्यों थी?
  • आप खुद एक डॉक्टर हैं. क्या आपने नहीं सोचा कि घटना स्थल को सेफ रखना महत्वपूर्ण है?
  • परिवार को किसके कहने पर जानकारी दी गई और वो तथ्यहीन क्यों थी?
  • आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि घटना स्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना एक अपराध है. इसके बावजूद आपने इसे जांच पूरी होने तक सुरक्षित क्यों नहीं रखा?
  • डॉक्टर के परिवार को कई घंटे बाद सूचना क्यों दी गई?
  • उसके परिवार को शव दिखाने में देरी क्यों हुई?
  • अस्पताल में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?
  • आपने घटना के तुरंत बाद इस्तीफा क्यों दिया? इसके पीछे क्या कारण है?

अधिकारियों का मानना है कि पूर्व प्रिंसिपल ने अभी तक इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

घटना के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ घोष से डॉक्टर का शव मिलने के तुरंत बाद उठाए गए कदमों और सेमिनार हॉल के पास के कमरों के अचानक नवीनीकरण के बारे में भी पूछा गया है, जहां डॉक्टर का शव मिला था.

सीबीआई उनके कॉल रिकॉर्ड और चैट की भी जांच कर रही है. उन्हें 9 अगस्त को हुई घटना से पहले और बाद में अपने फोन कॉल का विवरण देने के लिए भी कहा गया है. वे सर्विस प्रोवाइडर से उनके कॉल और डेटा खपत का विवरण हासिल करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओं को ठप कर दिया है और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान