'आरोपी संजय रॉय ने ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की': RG कर मेडिकल कॉलेज मामले में CBI की चार्जशीट

संजय रॉय पर 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया गया है. महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल के सेमिनार रूम में रेप किया गया था और फिर आरोपी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की है. संजय रॉय पर 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया गया है. महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल के सेमिनार रूम में रेप किया गया था और फिर आरोपी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. 

आधी रात के बाद अपनी शिफ्ट के कारण ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार रूम में आराम करने के लिए गई थी. अगली सुबह महिला डॉक्टर का शव उनके जूनियर डॉक्टर को मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का रेप और फिर हत्या की गई थी. मृतका की ऑटोप्सी में पता चला कि उसे 25 अंदरूनी और बाहरी चोटें आई थीं. 

संजय रॉय कोलकाता पुलिस में सिविल वॉलंटियर था और वह नियमित रूप से अस्पताल जाता था. संजय रॉय को 9 अगस्त को अस्पताल के सीसीटीवी में रात के 4.03 बजे सेमिनार रूम में जाते हुए देखा गया था. वह आधे घंटे के बाद कमरे से बाहर निकला था. 

कोलकाता पुलिस को क्राइम सीन पर संजय रॉय के ब्लूटुथ हेथफोन भी मिले थे. पीड़िता के नाखूनों के नीचे मिले खून और त्वचा सहित फोरेंसिक सबूत भी रॉय के डीएनए से मेल खाते हैं, जिससे अपराध में उसकी संलिप्तता और भी पुख्ता हो गई है.

ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में मिला था, जिसके बाद जांच शुरू हुई और अब रॉय के खिलाफ औपचारिक आरोप लगाए गए.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका