CBI ने बिना परीक्षा दिए आयकर विभाग में शामिल होने वाले 9 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के नागपुर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित अनिवार्य परीक्षा में शामिल हुए बिना आयकर विभाग में शामिल हुए 9 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के नागपुर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित अनिवार्य परीक्षा में शामिल हुए बिना आयकर विभाग में शामिल हुए 9 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने सोमवार को 9 आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि 2018 में यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस सिलसिले में शिकायत दर्ज की गयी थी कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल हुए बिना ही आयकर विभाग में शामिल हो गए थे.

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में एक जांच शुरू की गई, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने इन अधिकारियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि इन वर्षों में इनमें से कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी मिली थी.

ये भी पढ़ें:-

यूक्रेन: यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में "शक्तिशाली विस्फोट"
रूस को उम्मीद, ईरान संग परमाणु समझौते में फिर लौटेगा US, अमेरिकी राजदूत ने बताया क्या है प्राथमिकता
"अमेरिका की तरह "Preemptive Strike" कर सकता है रूस" : परमाणु हमले वाले बयान को पुतिन ने किया और स्पष्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान