ओक्कूटा संघ ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यानी 12 घंटे का बंद बुलाया है.
तमिलनाडु को कावेरी का पानी (Cauvery Water Dispute) छोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार (29 सितंबर) को कर्नाटक बंद (Karnataka Bandh) है. कन्नड़ और किसान संगठनों के प्रमुख कन्नड़ ओक्कूटा संघ ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यानी 12 घंटे का बंद बुलाया है. बंद का व्यापक स्तर पर असर देखा जा रहा है. बेंगलुरु और मांड्या में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के PRO के मुताबिक, बेंगलुरु आने-जाने वाली 44 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. कुछ ट्रेनों के रूट पर भी असर पड़ा है. पुलिस ने अब तक 50 प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है.
कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक बंद के 10 बड़े अपडेट:-
- कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी से जुड़ा यह विवाद 140 साल पुराना है. 13 सितंबर को कावेरी वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी (CWMA) ने एक आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया कि कर्नाटक अगले 15 दिन तक तमिलनाडु को कावेरी नदी से 5 हजार क्यूसेक पानी दे. कर्नाटक के किसान संगठन, कन्नड़ संस्थाएं और विपक्षी पार्टियां इसी फैसले का विरोध कर रही हैं.
- विपक्षी बीजेपी, जनता दल सेक्यूलर और कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों ने भी बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया. कर्नाटक पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इससे पहले 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद के दिन 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
- बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उड़ान भरने और उतरने वाली 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इनमें से 22 अराइवल और 22 डिपार्चर वाली फ्लाइट थीं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि ये ऑपरेशनल कारणों से हुआ. यात्रियों को इसकी समय रहते जानकारी दे दी गई थी. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक बंद के कारण फ्लाइट कैंसिल हुईं, क्योंकि कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए थे.
- प्रदर्शनकारियों ने हाईवे, टोल गेट्स, रेल सेवाएं बंद कराने की कोशिश की. कर्नाटक बंद के कारण जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर्स, होटल और रेस्त्रां बंद हैं. मेट्रो-बस सर्विस चल रही है, लेकिन विरोध-प्रदर्शन के चलते भीड़ कम है.
- कर्नाटक बंद के दौरान कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. बेंगलुरु अर्बन, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, रामानगर और हसन में धारा 144 लागू की गई है.
- चिक्कमंगलूर में बाइकसवार प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंपों में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का पुतला भी जलाया. बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और फ्रीडम पार्क लाया गया. मांड्या में प्रदर्शनकारी विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर आए.
- 1900 से ज्यादा एसोसिएशन कर्नाटक बंद का समर्थन कर रहे हैं. बेंगलुरु सहित राज्य में किराने की दुकानें और अन्य गैर-जरूरी दुकानें बंद रहने की उम्मीद है, लेकिन अस्पताल, एम्बुलेंस और फार्मेसी जैसी आवश्यक सेवाएं चालू हैं.
- कर्नाटक होटल ओनर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को राज्यभर में अपना परिचालन बंद करने का फैसला किया. कर्नाटक फिल्म एग्जिबिशन एसोसिएशन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह शुक्रवार को राज्यभर में शाम 6 बजे तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं करेगा.
- CM सिद्धारमैया राज्य के डिप्टी CM और सिंचाई मंत्री डीके शिवकुमार के साथ मीटिंग कर रहे हैं. कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने 12,500 क्यूसेक पानी मांगा है. फिलहाल हम 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने की स्थिति में भी नहीं है.
- इस बीच पूर्व CM कुमारस्वामी ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "जब जल, भाषा और पानी का सवाल आता है, तो सभी को एकजुट होना चाहिए. जिन प्रदर्शनकारियों को पहले से हिरासत में लिया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए."
Advertisement
Advertisement
Advertisement