मास्क और काला चश्मा लगाकर ज्वेलरी शॉप आई महिला, मिनटों में ऐसे चुरा लिया 10 लाख का नेकलेस

जब स्टॉक में ज्वेलरी सेट कम मिली तो शोरूम में हड़कंप मच गया. मालिक ने पहले तो स्टाफ पर ही शक करना शुरू कर दिया, लेकिन जब शोरूम की CCTV खंगाली गई तो सभी लोग हैरान रह गए. महिला का यह पूरा कारनामा शोरूम में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ज्वेलरी शॉप पर कस्टमर बनकर आई एक हाईप्रोफाइल दिख रही महिला ने मिनटों में सोने का हार चोरी कर लिया. चोरी किए गए हार की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. घटना कैंट इलाके के बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर 17 ​नवंबर की है. महिला का चोरी करते वीडियो शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, इतनी बड़ी चोरी की वारदात के बाद भी दुकान मालिक ने पहले कोई तहरीर नहीं दी. शॉप के मालिक गौरव सराफ ने बताया कि कुछ घंटों बाद हार चोरी के मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है शाम तक केस दर्ज करके FIR की कॉपी दी जाएगी.

वीडियो में मास्क लगाए और चश्मा पहने महिला को देखा जा सकता है. वो कई नेकलेस की डिजाइन देखती है फिर चतुराई से अपनी साड़ी की तह के नीचे एक बॉक्स घुसा लेती है. फिर वह ध्यान भटकाने के लिए ज्वैलर्स को कुछ और नेकलेस दिखाने को कहती है. फिर पसंद न आने का बहाना बनाकर बिना कुछ खरीदे ही निकल जाती है. इस दौरान सेल्समैन को कोई शक नहीं होता है. वो ज्यादा ध्यान न देते हुए बाकी बॉक्स हटा लेता है. एक बॉक्स गायब है, इसका अंदाजा उसे नहीं लग पाता. महिला ने जिस बॉक्स को चुराया था, उसमें सोने का एक हार और बालियां शामिल थी, जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है.

बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ के कर्मचारियों के मुताबिक, 17 ​नवंबर को शोरूम में ग्राहकों की काफी भीड़ थी. कई महिला शोरूम में ज्वेलरी की शॉपिंग करने पहुंची थीं. इसी दौरान हरे रंग की साड़ी में एक 45 साल की महिला भी पहुंची. महिला चेहरे पर मास्क और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए थी. उम्र और उसकी ड्रेसिंग देखकर किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह की वारदात करेगी.

Advertisement

कर्मचारियों ने उसे नेकलेस सेट दिखाना शुरू कर दिया. लेकिन, अभी जैसे ही महिला के सामने दो सेट के डिब्बे रखे गए, उसने तुरंत एक डिब्बे के ऊपर दूसरा डिब्बा रख दिया और फिर दोनों डिब्बों को एक साथ उठाकर अपनी गोद में रख लिया. कुछ देर देखने के बाद वह यह कहते हुए चली गई कि उसे अभी ज्वेलरी पसंद नहीं आ रही.

Advertisement

बाद में जब स्टॉक में ज्वेलरी सेट कम मिली तो शोरूम में हड़कंप मच गया. मालिक ने पहले तो स्टाफ पर ही शक करना शुरू कर दिया, लेकिन जब शोरूम की CCTV खंगाली गई तो सभी लोग हैरान रह गए. महिला का यह पूरा कारनामा शोरूम में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

ग्रेटर नोएडा : पॉश सोसाइटी के विला का ताला तोड़ 40 लाख कैश और जेवरात चोरी, CCTV की DVR भी उखाड़ ले गए

Advertisement

Delhi: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की फॉर्च्यूनर कार हुई चोरी, MCD चुनाव में करने आयी थी प्रचार

Topics mentioned in this article