उनकी मजबूरी थी इसलिए... जातिगत जनगणना की घोषणा पर ये क्या कह गए तेजस्वी

जातीय जनगणना को लेकर बिहार में राजनीति देखने को मिल रही है. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने एक बयान दिया था, जिसकी प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव की ओर से सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी

Samrat Chaudhary's Statement on Caste Census: देश में जातिगत जनगणना करवाने को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा कर दी है. आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब सरकार नागरिकों से उनकी जाति पूछेगी. हालांकि देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब जातिगत जनगणना करवाने की घोषणा किए जाने के बाद गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत गणना की घोषणा कराकर राहुल गांधी हो सोनिया गांधी या लालू प्रसाद यादव हो सब के सपने को पूरा किया है." इसको लेकर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

"उनकी मजबूरी थी करना इसलिए..."

इस पर नेता प्रतिपक्ष यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "लालू प्रसाद यादव को याद कर लीजिए कब से वह इस जातिगत गणना को लेकर बात कर रहे हैं. अब क्योंकि उनके पास कोई चारा नहीं था, उनकी मजबूरी थी करना इसलिए उन्होंने यह घोषणा की है. लेकिन सवाल है कब होगा अभी तक तो जनगणना भी नहीं हुई है, परिसीमन में नहीं हुआ. निश्चित तौर पर परिसीमन से पहले तो जातिगत गणना और गणना करनी पड़ेगी."

30 साल पहले ही लालू जी ने कहा था: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि "ठीक है जातिगत गणना की घोषणा हुई है, लेकिन इस पर अमल होना चाहिए हम लोगों ने भी आरक्षण बढ़ाकर 9 शेड्यूल में भेजा था, लेकिन क्या हुआ पहले तो सरकार बताएं कि सरकार कब तक करवाएगी." उन्होंने कहा कि "हम लोगों ने लड़ाई लड़ी है और लड़ करके जीत हासिल की है. आगे-आगे लालू जी और राष्ट्रीय जनता दल रहती है और सरकार पीछे-पीछे रहती है. आज से 30 साल पहले ही लालू यादव ने कहा था कि अगर आरएसएस को कान पकड़वाकर भी जातिगत गणना करवाना पड़ेगा तो हम लोग कराएंगे और आज देख लीजिए आज करना पड़ रहा है."

Advertisement

ये भी पढ़ें-  हमारी संख्या कितनी है? मिल क्या रहा है? सच आएगा सामने... जातिगत जनगणना पर NDTV से बोले चंद्रशेखर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BJP सरकार को लेकर पहलगाम के घोड़े वालों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article