झुकती है दुनिया... जातीय जनगणना पर श्रेय लेने की लगी होड़, कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस भी श्रेय लेने की होड़ में शामिल हो गई है. उसने भी केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर एक पोस्टर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जाति जनगणना को लेकर श्रेय लेने की मची होड़

नई दिल्ली:

जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को भुनाने में लगीं हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे को अपने हाथ से निकलने देना नहीं चाह रही है. यही वजह है कि कांग्रेस ने दिल्ली में इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए. आपको बता दें कि कांग्रेस एकलौती ऐसी पार्टी नहीं है जिसने इस तरह का पोस्टर जारी किया है. बिहार के पटना में तो जेडीयू और आरजेडी बीच भी इस मुद्दे का श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है. दोनों ही पार्टियों ने जातीय जनगणना पर पोस्ट जारी किया है. 

उधर, पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर राजद नेताओं के द्वारा कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि महागठबंधन के नेताओं का संघर्ष का यह फल है. पहले पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा, जातीय जनगणना कराई जाने का निर्णय, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के तमाम नेताओं का संघर्षो की जीत है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पटना के अलग अलग चौक चौराहे पर जेडीयू के तरफ से पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर लगाई गई है और लिखा है कि नीतीश कुमार ने दिखाया अब देश ने अपनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जातिगत जनगणना बिहार से भारत तक, अब होगी गिनती बनेगी सबकी नीति, जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला. 

Advertisement
Topics mentioned in this article