रेलवे के पूर्व अफसर के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, करोड़ों की नगदी और प्रोपर्टी के कागज बरामद

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रमोद ने 1,92,21,405 की संपत्ति बनाई जो इनकीं आय से 59.09 प्रतिशत ज्यादा है. 3 जनवरी को प्रमोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जिसमें बताया गया कि 2005 में इसकी सम्पत्ति 4,54,412 बैंक बेलेंस और प्लाट मिलाकर थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीआई की रेड्स भुवनेश्वर में अभी भी जारी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आय से अधिक संपत्ति केस में भारतीय रेलवे से रिटायर्ड 89 बैच के ऑफिसर प्रमोद कुमार जैना के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने रेड में भुवनेश्वर से 1.57 करोड़ रुपए, 17 किलो ज्वैलरी (8 करोड़ ) रुपए बरामद किए हैं. इसके साथ ही कई प्रोपर्टी प्लॉट के कागजात बरामद हुए है. प्रमोद कुमार जैना ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ ऑपरेशन मैनेजर हुआ करते थे.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रमोद ने 1,92,21,405 की संपत्ति बनाई जो इनकीं आय से 59.09 प्रतिशत ज्यादा है. 3 जनवरी को प्रमोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जिसमें बताया गया कि 2005 में इसकी सम्पत्ति 4,54,412 बैंक बेलेंस और प्लाट मिलाकर थी. जैना ने 1987 में रेलवे ज्वाइन किया. सीबीआई के मुताबिक 1 जनवरी 2005 से 31 मार्च 2020 में ये सम्पत्ति अवैध तरीके से बनाई गई. सीबीआई की रेड्स भुवनेश्वर में अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें : "हमारे लिए संविधान एक पवित्र पुस्तक की तरह ": रामचरितमानस विवाद पर तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें : मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री, आप कौन हैं? : अरविंद केजरीवाल vs उपराज्यपाल

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद