दिल्ली मेट्रो के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप
नई दिल्ली:
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली मेट्रो के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि कार्यकारी निदेशक प्रशांत राव और उप महाप्रबंधक मदनलाल के खिलाफ 2013 में एक निजी कंपनी को फाइबर ऑप्टिकल ट्रांसमिशन सिस्टम्स का ठेका देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि मेट्रो के तीसरे चरण के लिए फाइबर ऑप्टिकल ट्रांसमिशिन सिस्टम्स एंड वाइड एरिया नेटवर्क सिस्टम स्थापित करने के लिए अनुबंध हासिल करने वाली निजी कंपनी तेजस नेटवर्क लिमिटिड को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है.
ये भी पढ़ें -
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Employment पर World Bank Report क्यों है खास, Education Minister Dharmendra Pradhan ने बताया