जयपुर की एक अदालत के न्यायाधीश के खिलाफ उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी की मौत के मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भांकरोटा के सहायक पुलिस आयुक्त और जांच अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मचारी सुभाष मेहरा के परिजनों की ओर से जयपुर की एनडीपीसी (स्वापक औषधि व मन: प्रभावी पदार्थ) अदालत के न्यायाधीश केएस चलाना और उनके परिजनों के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और एससी/एसटी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया.
उन्होंने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी न्यायाधीश के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी मेहरा ने गत 10 नवंबर को घर की छत पर जाकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित रूप से आग लगा ली थी. उनके मुताबिक, कर्मचारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारी के परिजनों को उचित मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)