राजस्थान : न्यायाधीश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज

कमला नेहरू नगर निवासी न्यायाधीश के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी मेहरा ने गत 10 नवंबर को घर की छत पर जाकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित रूप से आग लगा ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
जयपुर:

जयपुर की एक अदालत के न्यायाधीश के खिलाफ उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी की मौत के मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भांकरोटा के सहायक पुलिस आयुक्त और जांच अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मचारी सुभाष मेहरा के परिजनों की ओर से जयपुर की एनडीपीसी (स्वापक औषधि व मन: प्रभावी पदार्थ) अदालत के न्यायाधीश केएस चलाना और उनके परिजनों के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और एससी/एसटी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया. 

उन्होंने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी न्यायाधीश के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी मेहरा ने गत 10 नवंबर को घर की छत पर जाकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित रूप से आग लगा ली थी. उनके मुताबिक, कर्मचारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारी के परिजनों को उचित मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा.

ये भी पढ़ें-

  1. सुकेश चंद्रशेखर ने जमानत के लिए SC के जज के नाम से फर्जी कॉल किया : दिल्ली पुलिस का हलफनामा
  2. "हमने चीन को LAC पर भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा करने से रोका : संसद में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  3. "PM मोदी की हत्या..." वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
S Jaishankar ने Rahul Gandhi के Operation Sindoor पर किये दावे को किया खारिज, 'पाकिस्तान को पहले'
Topics mentioned in this article