दलित परिवार को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस शिकायत में कहा गया है उनकी संपत्ति पर 40 लोगों ने हमला किया था, जिनमें 15 महिलाएं भी थीं. वो लोग जेसीबी लेकर बिल्डिंग और परिसर में बनी अन्च चीजों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक के मंत्री पर दलित परिवार को कथित तौर पर प्रताड़ित करने का है आरोप
बेंगलुरु:

कर्नाटक पुलिस ने राज्य सरकार के मंत्री डी सुधाकर के खिलाफ कथित तौर पर दलित परिवार को प्रताड़ित करने को लेकर एक मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डी सुधाकर पर प्रॉपर्टी विवाद के तहत इस परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप है. पीड़ित पक्ष ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसके आधार पर बाद में एक FIR दर्ज कर ली गई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस अधिकारी के अनुसार सुब्बाम्मा और आशा, जो फिलहाल इस विवादग्रस्त प्रॉपर्टी में रहती हैं, ने कहा कि मंत्री रियल एस्टेट डेवलपर्स सेवन हिल्स के साथ शनिवार को येलहंका स्थित विवादित संपत्ति पर पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर संपत्ति को तोड़ने करने का प्रयास किया था.

पुलिस शिकायत में कहा गया है उनकी संपत्ति पर 40 लोगों ने हमला किया था, जिनमें 15 महिलाएं भी थीं. वो लोग जेसीबी लेकर बिल्डिंग और परिसर में बनी अन्च चीजों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे. इसके बाद जब सुब्बम्मा, आशा और अन्य ने अन्य ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर कथित तौर पर हमला कर दिया गया. 

सुब्बम्मा की बेटी आशा पर भी कथित तौर पर हमला किया गया. आरोपियों पर पीड़ितों के खिलाफ जाति आधारित अपशब्दों के इस्तेमाल करने का भी आरोप है. 

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article