हॉकी प्लेयर वरुण कुमार के खिलाफ नाबालिग से रेप करने के आरोप में मामला दर्ज

युवती ने आरोप लगाया है कि वरुण जब भी मैच के लिए बेंगलुरु के साई स्टेडियम आता था तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. लड़की की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु में वरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की ने बताया कि वह केवल 17 साल की थी जब उसकी वरुण से मुलाकात हुई थी.
नई दिल्ली:

हॉकी प्लेयर वरुण कुमार पर बेंगलुरु की रहने वाली एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वरुण कुमार ने उससे शादी का वादा किया था और पिछले 5 सालों में वह कई बार उसका रेप कर चुका है. महिला ने कहा कि उसकी मुलाकात 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए वरुण कुमार से हुई थी और उस वक्त वह 17 साल की थी. 

युवती ने आरोप लगाया है कि वरुण जब भी मैच के लिए बेंगलुरु के साई स्टेडियम आता था तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. लड़की की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु में वरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

वरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं और वह पंजाब के जालंधर में रहते हैं. अधिकारियों ने कहा, ''वरुण फरार है और पुलिस उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही है''.

टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम के ब्रोन्ज मेडल जीतने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने वरुण कुमार के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें : यूपी: चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ गैंगरेप, कोर्ट ने रेलवे को जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें : नवी मुंबई में 15 वर्षीय भांजी से बलात्कार के आरोप में मामा गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Gaza पर Israel ने क्यों बरसाई थी मौत? PM Netanyahu का बड़ा खुलासा, Hamas पर गंभीर आरोप!
Topics mentioned in this article