पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के एक फाइव स्टार होटल में एक महिला के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज हुई है, हालांकि रेप की कोशिश पिछले साल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक, महिला के साथ आरोपी ने पुराना हिसाब चुकता करने की बात कही थी, जिसके बहाने वह उसे लेकर होटल गया था. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी 376 और 354 की धारा में एफआईआर दर्ज की है. आरोप राकेश तिवारी पर है, जो बिहार क्रिकेट का कार्यकारी अध्यक्ष हैं. ये अमित शाह का करीबी हैं, क्योंकि एक जमाने में जब शाह ताड़ीपाड़ थे तब राकेश तिवारी के घर पटना में रुकते थे.
गुरुग्राम की रहने वाली पीड़ित महिला एक कंपनी में डायरेक्टर है. पीड़िता के मुताबिक मार्च 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने T20 लीग टूर्नामेंट कराया था. इस टूर्नामेंट में विज्ञापन का काम पीड़ित की कंपनी को ही दिया गया था, लेकिन काम पूरा होने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पेमेंट नहीं किया. इस बीच महिला 12 जुलाई 2021 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलने दिल्ली में एक होटल में पहुंची, जहां कंपनी के पेमेंट के सिलसिले में दोनों के बीच बातचीत हुई. आरोप है कि इस दौरान उनके साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन उस वक्त महिला ने केस दर्ज नहीं कराया था. बीते 7 मार्च को महिला ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.