चीन में कहर बरपा रहे HMPV वायरस के मामले भारत में भी सामने आने लगे हैं. मुंबई में एक 6 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित (Mumbai HMPV Virus) पाया गया था. जिसे इलाज के लिए मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 1 जनवरी से बच्ची अस्पताल में भर्ती थी. उसे इलाज के बाद अब छुट्टी दे दी गई है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को सांस संबंधी बीमारी की वजह बनने वाले वायरस के रूप में जाना जाता है.हाल ही में चीन में इस वायरस से हाहाकार देखा गया है. ये खबर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. अब भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आने लगे हैं. हाल ही में कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए थे.मुंबई में 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
HMPV के लक्षण जानिए?
- सांस फूलती है या घरघराहट होती है
- खांसी रहती है और नाक बहती है
- बुखार आने लगता है
- गले में खराश रहती है
- ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है
किनको HMPV वायरस से ज्यादा खतरा?
इस वायरस से खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कम इम्युनिटी वाले लोगों में ही गंभीर संक्रमण हो सकता है. ज्यादातर लोगों को खांसी-जुकाम जैसा लगता है, जो जल्द ठीक हो जाता है. केंद्र सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है और राज्य सरकारें भी सतर्क रहें.
HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सांस संबंधी बीमारी की वजह बनने वाले वायरस है. इस वायरस का पता पहली बार साल 2001 में चला था.इस वायरस का संबंध पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से है. यह ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस' (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है.
भारत में एचएमपीवी वायरस के कितने मामले?
चीन में कहर मचा रहा एचएमपीवी वायरस अब भारत तक पहुंच चुका है. कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के बाद इस वायरस की महाराष्ट्र में भी एंट्री हो चुकी है. नागपुर में दो बच्चे एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे मंगलवार को देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 7 हो गई. हालांकि मुंबई के अस्पताल में भर्ती बच्ची को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है.